Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवप्रयाग से शराब के बॉटलिंग प्लांट हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 04:10 PM (IST)

    देवप्रयाग में हिल टॉप ब्रांड शराब के बॉटलिंग प्लांट के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    देवप्रयाग से शराब के बॉटलिंग प्लांट हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। संगम नगरी देवप्रयाग में हिल टॉप ब्रांड शराब के बॉटलिंग प्लांट के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देवभूमि को सरकार शराब में डुबोने का काम कर रही है। 

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घाट चौक पर बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता दीपक जाटव और पार्षद जगत सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान देव भूमि के रूप में पूरे विश्व में है। यहां चार धाम और गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। मगर, राज्य सरकार इस प्रदेश को शराब में डुबोने का काम कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलकनंदा और भागीरथी के जिस पवित्र संगम को लेकर देवप्रयाग की पहचान होती है, उस देवप्रयाग का नाम अब शराब की बोतल पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस शर्मनाक कृत्य से उत्तराखंड का नाम धूमिल हो रहा है। उन्होंने तत्काल इस बॉटलिंग प्लांट को बंद कराने की मांग की है। इस अवसर पर पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, अरविंद भट्ट, एकांत गोयल, मुकेश जाटव, सनी प्रजापति आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रवाद की लड़ाई को सदैव तत्पर रहेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद Dehradun News

    यह भी पढ़ें: कांग्रेसियो ने नगर निगम पहुंचकर आयुक्त का किया घेराव Dehradun News

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच खत्म नहीं हो रही खींचतान, छिड़ी दबदबे को जंग