Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में सड़क से सदन तक गूंजेगा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामला, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 02:22 PM (IST)

    शराब सस्ती और आम आदमी के खान-पान से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुएं महंगी होने और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक गूंजेंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड में सड़क से सदन तक गूंजेगा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामला, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में शराब सस्ती और आम आदमी के खान-पान से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुएं महंगी होने और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक गूंजेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इन मुद्दों को लेकर विधानसभा सत्र से पहले रविवार को एक दिनी धरना देने की घोषणा की है। गैरसैंण में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    कांग्रेस सरकार को चौतरफा घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। गैरसैंण में विधानसभा सत्र से पहले पार्टी सड़क पर उतरने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को मीडिया से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की सरकार की घोषणा फेल हो चुकी है। भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव में भी रोजगार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। 
    बावजूद इसके प्रदेश में रोजगार के मौके मिल नहीं रहे हैं। सरकारी महकमों में भर्ती परीक्षाएं धांधली का शिकार हो रही है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा ने सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के जरिए प्रदेश में धांधली से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा निरस्त नहीं किए जाने पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। 
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब सस्ती हो गई है, लेकिन अन्य सब सामान महंगे हो गए हैं। खाने-पीने का सामान, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बसों का किराया महंगा होने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। लोग हाहाकार कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार भी मौजूद रहे।