Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को लेकर कांग्रेस हुई आक्रामक, सरकार का पुतला जलाया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 09:00 AM (IST)

    फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया।

    उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को लेकर कांग्रेस हुई आक्रामक, सरकार का पुतला जलाया

    देहरादून, जेएनएन। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के बाद सामने आए नकल गिरोह को लेकर अब कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा प्रकरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार का पुतला जलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर समस्त जिला व शहर मुख्यालयों में कांग्रेसियों ने मंगलवार को भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे। इसके बाद जुलूस निकालते हुए एस्लेहॉल चौक पहुंचे और यहां पर सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। 

    इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली राज्य की डबल इंजन सरकार में कई विभागों के भ्रष्टाचार के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात से आशान्वित था कि उन्होंने राज्य में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाई है तो यह सरकार उनके बेरोजगारी के मुद्दे का हल निकालेगी।

    यहां के नौजवानों को सरकार से रोजगार मुहैया कराने की उम्मीद थी, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की फॉरेस्ट गार्ड जैसी परीक्षा में भी बेरोजगारों को छलने का काम किया है। उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में सरकार पर नकल माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया। 

    कहा कि एक अभ्यर्थी से आठ लाख रुपये तक वसूले गए हैं। वर्षों से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ. आरपी रतूड़ी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, अरुण शर्मा, आनंद बहुगुणा, डॉ. प्रतिमा सिंह, मुकीम अहमद कमलेश रमन, नीरज नेगी, नरेंद्र राणा, संदीप कुमार, हरजीत सिंह, अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, शराब के दाम घटाने का किया विरोध Dehradun News

    बस किराया बढ़ाकर जनता से धोखा

    कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को महंगाई को लेकर भी घेरा। कहा कि गरीब जनता के आवागमन का साधन रोडवेज की बसों के किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गई। भवन कर, बिजली व पानी के करों में भारी वृद्धि कर जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल, सचिवालय के बाहर धरने पर डटे

    comedy show banner
    comedy show banner