Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा मुख्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jul 2020 06:52 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर सांसद अजय भट्ट का बयान सरकार की ओर से दिलवाया गया है।

    कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा मुख्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

    देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस ने एकबार फिर से सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर सांसद अजय भट्ट का बयान सरकार की ओर से दिलवाया गया है। धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। उन्होंने सीएम से सवाल किया कि जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक नारायण पाल और उनके खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए सरकार के इशारे पर पुलिस ने मुकदमे कायम किए गए। क्या उसी तरह बीजेपी मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते धस्माना ने कहा कि ये अजीब बात है कि एक ही राज्य में सरकारी दल और विपक्ष के लिए एक ही मामले में अलग-अलग कानून हैं। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल के लॉकडाउन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन किया और अनलॉक के बाद, जो भी कार्यक्रम किए गए उनमें पूरी एहतियात बरती गई। बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के बहाने मुकदमे दर्ज किए गए। 

    धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और बीजेपी के आला नेताओं की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। अब ऐसे में कौन इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा। इसका जवाब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को देना चाहिए। धस्माना ने कहा कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकार और प्रशाशन की इस भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ राज्यपाल का दरवाजे खटखटाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए रुड़की महापौर गौरव गोयल, 12 निर्दलीय पार्षदों ने भी ली सदस्यता

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में चलाया जनजागरण अभियान, कहा-पूरी तरह से विफल रही सरकार