टीएच खान के अर्द्धशतक से जीती कंबाइंड सर्विसेज
टीएच खान की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर कंबाइंड सर्विसेज ने प्रथम वरदान कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
देहरादून, [जेएनएन]: टीएच खान की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर कंबाइंड सर्विसेज ने प्रथम वरदान कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में पिज्जा बाइट को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में द पिज्जा बाइट व कंबाइंड सर्विसेज के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिज्जा बाइट की टीम ने सचिन (60), विजय (23) और गुरमीत (10) की बदौलत 19.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 132 रन बनाए।
कंबाइंड सर्विसेज के लिए संजय रावत ने चार, शुभम व टीएच खान ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कंबाइंड सर्विसेज ने सलामी बल्लेबाज टीएच खान (65) के अद्र्धशतक, शुभम (19), अनूप बिष्ट (15) व रमेश (10) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। शहबाज व हन्नी मैच के अंपायर रहे जबकि दिवाकर ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।