Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरन के दम पर यूपीसीएल अंतिम चार में, एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल भी जीता

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 11:30 PM (IST)

    प्रथम वरदान कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीएल और एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    किरन के दम पर यूपीसीएल अंतिम चार में, एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल भी जीता

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम वरदान कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में किरन सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपीसीएल ने अंतिम चार में जगह बना ली है। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ने दून डिफेंस ऐकेडमी (डीडीए) को 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर्स ग्राउंड में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बीएसएनएल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपीसीएल की टीम ने किरन सिंह (59), वैभव (31), अक्षय (31), गौरव (23) व दीपक मधवाल (12) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 183 रन बनाए। बीएसएनएल के प्रताप भंडारी ने चार व दीपक ने दो विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसएनएल की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। दीपक (43), सुरेंद्र (28), विवेक (18), मनमोहन (13), नितिन (12) व मुकेश (नाबाद 11) ने सर्वाधिक योगदान दिया। यूपीसीएल के लिए किरन सिंह ने तीन विकेट लिए। 

    दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल व डीडीए के बीच खेला गया। एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ने पहले खेलते हुए अभिलाष के शानदार शतक (106), केदार (44), विक्रम (नाबाद 28), हिमांशु (नाबाद 14) की मदद से निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीए की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। विकास (70), कुलदीप (49), दीपक (24) व अमरीश (21) ने सर्वाधिक निजी पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी देवांशी ने वर्ल्ड कप में जीता दूसरा स्वर्ण पदक

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ये दो मुक्केबाज डोपिंग टेस्ट में फंसे, जानिए

    यह भी पढ़ें: जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराया