Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की बेटी देवांशी ने वर्ल्ड कप में जीता दूसरा स्वर्ण पदक

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2018 10:55 PM (IST)

    देहरादून की देवांशी राणा ने जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है।

    उत्तराखंड की बेटी देवांशी ने वर्ल्ड कप में जीता दूसरा स्वर्ण पदक

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की देवांशी राणा ने जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिये दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी जहां एसोसिएशन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

    गोल्डन ब्वॉय व पद्मश्री जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर में धमाल मचा दिया है। सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्ड कप में देवांशी ने टीम स्पर्धा का दूसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। मंगलवार देर रात खेले गए 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरांचल स्टेट राइफल संघ के प्रेस सचिव आनंद सिंह रावत ने बताया कि भारतीय टीम में तीन महिला शूटर प्रतिभाग कर रही थीं, जिनमें से एक दून निवासी देवांशी भी शामिल थीं। व्यक्तिगत स्पर्धा में वह फाइनल राउंड में प्रवेश नहीं कर पाईं। 

    वर्ल्ड कप में देवांशी का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले वे 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट राइफल संघ के अध्यक्ष व देवांशी के दादा नारायण सिंह राणा, राष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कवि, रोशन रावत, रोहित प्रजापति, संजय कुमार, योगेश शर्मा, संदीप कवि ने

    देवांशी को बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ये दो मुक्केबाज डोपिंग टेस्ट में फंसे, जानिए

    यह भी पढ़ें: जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराया

    यह भी पढ़ें: देवांशी राणा ने निशानेबाजी में जीता सोना