Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EX PM अटल बिहारी वाजपेयी को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'उनके विचार देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत' 

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 11:18 AM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरण ...और पढ़ें

    Hero Image

    पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह।

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदृष्टा नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की। उनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशीलता एवं सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी के विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय एवं जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकसित उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है।

    यह भी पढ़ें- इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'उनके विचार और संकल्प हमारे लिए प्रेरणास्रोत'

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले, सहकारी समितियों को डिजिटल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य