Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास को बनेगी विशेषज्ञ कमेटी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 09:54 AM (IST)

    गैरसैंण (भराड़ीसैंण) को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद अब सरकार इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का खाका खींचने के मद्देनजर विशेषज्ञ कमेटी गठित करेगी।

    उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास को बनेगी विशेषज्ञ कमेटी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद अब सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इसके साथ ही गैरसैंण और उसके आसपास के क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का खाका खींचने के मद्देनजर विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विशेषज्ञों की राय के मुताबिक इस क्षेत्र को विकसित कर गैरसैंण को भविष्य का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने की सरकार की मंशा है। गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में घोषणा की थी कि गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी। अब सरकार इसके विकास का खाका खींचने में जुट गई है। 

    इसके लिए राज्य राजधानी क्षेत्र के साथ ही तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के मद्देनजर कार्ययोजना तैयार करने की कसरत चल रही है। विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी का नोटिफिकेशन होगा। इसके साथ ही वहां राजधानी के हिसाब से सुविधाएं और क्षेत्र के विकास के मद्देनजर विशेषज्ञों की कमेटी गठित की जाएगी। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गैरसैंण और इसके चारों ओर के क्षेत्र का नियोजित विकास हो। साथ ही यह भविष्य का बेस्ट डेस्टिनेशन बने। इसके लिए विशेषज्ञों की राय के आधार पर कदम बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञों की राय के बाद ही एक साल पहले गैरसैंण में पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर झील की घोषणा की गई थी। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब हम टेंडर की स्थिति में आ गए हैं।

    उधर, सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी जल्द बनेगी और उसके माध्यम से तमाम बिंदु तय होंगे। भराड़ीसैंण में सचिवालय बनना है। कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण तक सड़क डबल लेन होनी है। कुछ विषयों पर केंद्र सरकार से वार्ता होनी है। मसलन, यदि एयरपोर्ट बनाना है तो इसके लिए रक्षा मंत्रालय से बात करनी होगी। 

    यह भी पढ़ें: सरकार और आंदोलनकारियों के बीच मध्यस्थ बनने को तैयार: विनोद चमोली

    कैबिनेट में होगी चर्चा 

    सरकार के प्रवक्ता कौशिक के अनुसार जल्द होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी गैरसैंण के विकास के मद्देनजर चर्चा होगी। अधिकारियों से भी विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य पूरी तैयारी के साथ किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास का खाका बनाने में जुटी सरकार