Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने सुनी लोगों की समस्‍याएं

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 04:01 AM (IST)

    सीएम कैंप कार्यालय के जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक-एक कर 200 से अधिक फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना।

    जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने सुनी लोगों की समस्‍याएं

    देहरादून, [जेएनएन]: सोमवार को सीएम कैंप कार्यालय के जनता दर्शन हाल में आम जन की शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक-एक कर 200 से अधिक फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की वाजिब शिकायतों के हल में किसी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। 

    गौरतलब है कि प्रत्येक माह के पहले व तीसरे सोमवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रावत ने आज तीन घंटे से भी अधिक समय तक लोगों की शिकायतों व समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि अधिकांश के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को टाइम बाउंड तरीके से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जनता दर्शन में मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश सहित शासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: केंद्र से मिला बजट खर्च नहीं, सीएम सख्त

    यह भी पढ़ें: भाजपा के हमलों का करारा जवाब देगी उत्तराखंड कांग्रेस

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः बिखरी कांग्रेस को खल रही एकता की कमी