Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने पीएम मोदी से महाकुंभ, हाइड्रो प्रोजेक्टों व अन्य विषयों को लेकर की चर्चा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 04:43 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

    सीएम ने पीएम मोदी से महाकुंभ, हाइड्रो प्रोजेक्टों व अन्य विषयों को लेकर की चर्चा

    देहरादून, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भेंट के दौरान प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 2021 में होने वाले महाकुंभ, उत्तराखण्ड के हाइड्रो प्रोजेक्टों व अन्य विषयों को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ के अपने अनुभवों को प्रधानमंत्री ने साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि 2013 की आपदा से प्रदेश के अनेक हाइड्रो प्रोजेक्ट अटक गए  थे, जिनमें अधिकांश कार्य हो चुके हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से वे अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनजीटी व अन्य एजेंसियों से सहयोग मिलता है तो हमारे ये प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लगभग एक हजार करोड़ रूपये की बिजली खरीदता है, इसके बावजूद भी उत्तराखंड सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य है।

    मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री का केदारपुरी से विशेष लगाव होने और केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों के बाद चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के आगमन में तेजी से वृद्धि हुई है। औसतन 13 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन श्री केदारनाथ जी के दर्शन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अब पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटें पूर्णकालिक कार्यकर्ता: शिवप्रकाश

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने बदला प्रदेश प्रभारी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner