Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने बदला प्रदेश प्रभारी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 11:25 AM (IST)

    लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बसपा ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी आरएस कुशवाहा को हटा दिया है। उनके स्थान पर एमएल तोमर को यह जिम्मा दिया गया है।

    लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने बदला प्रदेश प्रभारी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बसपा ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी आरएस कुशवाहा को हटा दिया। उनके स्थान पर एमएल तोमर को यह जिम्मा दिया गया है। अब नौ जून को प्रदेश बसपा के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनावों की हार की समीक्षा के साथ ही आने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बसपा का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। ऐसे में पार्टी की नजरें लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने पर टिकी हुई थी। प्रदेश में बसपा सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही थी, ऐसे में पार्टी इस बार अच्छे वोट पाने की उम्मीद जता रही थी। 

    चुनावों में आए नतीजों ने बसपा को खासा झटका दिया। बसपा कुल 4.22 प्रतिशत मत ही प्राप्त कर सकी। पार्टी के इस प्रदर्शन से नाराज बसपा प्रमुख मायावती ने बीते रोज उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी आर एस कुशवाहा को हटाकर गाजियाबाद से वरिष्ठ बसपा नेता एमएल तोमर को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

    अब क्योंकि प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं तो बसपा एक बार फिर अपना आधार मजबूत करना चाह रही है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बसपा के हरिद्वार स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक नौ जून को बुलाई गई है। इसमें संगठन के साथ ही आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

    सैनी के बयान को बताया निराधार 

    बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने हरिद्वार संसदीय सीट से प्रत्याशी डा अंतरिक्ष सैनी के खुद की हार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पर सहयोग न करने को लेकर दिए सोशल मीडिया में बयान को निराधार बताया है। बातचीत में उन्होंने खुद डॉ. अंतरिक्ष सैनी पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर न चलने की बात कही है। 

    उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने खुद उनके पक्ष में रुड़की में जनसभा की थी। साथ ही स्टार प्रचारक के तौर पर मैने खुद हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक जनसभा और जनसंपर्क किया था। तो इसमें असहयोग कहां से हुआ। कहा हम ईवीएम की गड़बड़ी के चलते चुनाव हारे हैं। कहा इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले भी सवाल खड़ा किया था। 

    उन्होंने कहा कि नौ जून को प्रदेश कार्यालय में नये प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखे।

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम कोश्‍यारी ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की आशंकाओं का किया खंडन, जानिए

    यह भी पढ़ें: निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय मिलने से उत्तराखंड की हसरतों को लगे नए पंख

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner