जौनसार के चकराता-बिजनाड़ क्षेत्र में कुदरत ने बरपाया कहर; पिता-पुत्री समेत तीन लोग मलबे में दबे

देहरादून जनपद के चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे हैं।