Uttarakhand Weather Update: मई में बारिश ने तोड़ा 105 साल का रिकॉर्ड, चंपावत व नैनीताल में भी सर्वाधिक बारिश
Uttarakhand Weather Update पश्चिमी विक्षोभ के साथ टाक्टे चक्रवाती तूफान का प्रभाव उत्तराखंड में भी दिखा। यहां तकरीबन दो दिन भारी बारिश हुई। मूसलदार बारिश ने मई में कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। नैनीताल और चंपावत जिले में एक दिन में बारिश का 105 पांच साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update पश्चिमी विक्षोभ के साथ टाक्टे चक्रवाती तूफान का प्रभाव उत्तराखंड में भी दिखा। यहां तकरीबन दो दिन भारी बारिश हुई। मूसलदार बारिश ने मई में कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। नैनीताल और चंपावत जिले में एक दिन में बारिश का 105 पांच साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। जबकि, देहरादून में भी 81 साल बाद मेघ इस कदर बरसे। इसी के साथ प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान भी सामान्य से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।
प्रदेश में दो दिन में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। बुधवार और गुरुवार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश दिनभर जारी रही। इससे कई जगह जनजीवन भी प्रभावित रहा। इस दौरान मई में बारिश ने सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़े। नैनीताल, चंपावत और देहरादून के अलावा ऊधमसिंह नगर में 24 घंटे के भीतर बारिश का 35 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ। इस दौरान सर्वाधिक बारिश चंपावत जिले में (105 मिमी), नैनीताल में (90 मिमी) बारिश दर्ज की गई। जबकि, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में (30 मिमी) सबसे कम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सभी जिलों में 24 घंटे के भीतर औसत बारिश 30 मिमी के करीब रिकॉर्ड की गई है। मौसम के इस रुख से प्रदेश में मानसून जैसा एहसास हुआ। बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड महसूस की गई।
24 घंटे में जिलावार स्थिति
जिला------------------------ बारिश
चंपावत------------------------ 105 मिमी
नैनीताल------------------------ 90 मिमी
देहरादून------------------------ 80 मिमी
टिहरी------------------------ 50 मिमी
बागेश्वर------------------------ 50 मिमी
हरिद्वार------------------------ 50 मिमी
अल्मोड़ा------------------------ 44 मिमी
पौड़ी------------------------ 40 मिमी
ऊधमसिंह नगर------------------------ 40 मिमी
पिथौरागढ़------------------------ 35 मिमी
रुद्रप्रयाग------------------------ 30 मिमी
चमोली------------------------ 30 मिमी
यह भी पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में बारिश, 20 मई को रेड अलर्ट जारी
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।