Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 09 Nov 2018 12:06 PM (IST)

    गत रात करीब ग्यारह बजे डिस्पेंसरी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा माल जलकर राख हो गया।

    दून में कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

    देहरादून, [जेएनएन]: गत रात करीब ग्यारह बजे डिस्पेंसरी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा माल जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्पेंसरी रोड पर डोरा गारमेंट के नाम से इशु डोरा की कपड़े की दुकान है। रात करीब नौ बजे दुकान मालिक दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब ग्यारह बजे दुकान स्वामी को सूचना मिली की उनकी दुकान से धुंआ उठ रहा है। 

    सूचना मिलते ही दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे साथ ही इसकी सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। 

    एसएसआइ कोतवाली नगर अशोक  राठौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: जलते दीये की लौ से दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ खाक

    यह भी पढ़ें: झोपड़ियों में आग लगने से दो मासूमों भाई बहनों की मौत

    यह भी पढ़ें: एचटी लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, 20 झुलसे; तीन गंभीर