Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलते दीये की लौ से दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ खाक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 08 Nov 2018 12:27 PM (IST)

    मानिला के रथखाल बाजार में दुकान में आग लने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण दुकान में बनाए गए मंदिर में जलता दीया माना जा रहा है।

    जलते दीये की लौ से दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ खाक

    रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: मानिला के रथखाल बाजार में दुकान में आग लने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण दुकान में बनाए गए मंदिर में जलता दीया माना जा रहा है। 

    सल्ट ब्लॉक के मानिला स्थित रथवाल बाजार में खीम सिंह बंगारी की राशन की दुकान है। इसके साथ ही उनका घर भी सटा हुआ है। दीपावली की शाम उन्होंने घर और दुकान में दीये जलाए और पूजा की। 

    इसके बाद वह पत्नी के साथ पडोस में त्योहार मनाने चले गए। इस बीच दुकान में बनाए गए मंदिर में रखे गए दीपक की लौ से दुकान में आग लग गई। इस दौरान सड़क पर अतिशबाजी कर रहे लोगों ने खीम सिंह की दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सूचना खीम सिंह को दी गई। लोगों ने जैसे तैसे कर दुकान का शटर उठाया। भीतर आग की भीषण लपटें उठ रही थी। हालात विकट होने पर ऊर्जा निगम के कर्मियों को बुलाकर बिजली बंद कराई गई। 

    इस दुर्गम क्षेत्र दमकल पहुंचने में भी काफी वक्त लगता है। इस पर स्थानीय लोग स्यवं ही आग बुझाने में जुट गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के दौरान दुकान में पानी व मिट्टी डालकर आग को बुझाया गया। 

    आग की लपटें खीम सिंह के घर तक पहुंच चुकी थी। पड़ोस के लोगों ने पिछले दरवाजे से दुकान के अंदर वाले आवासीय कमरे में रखे रसोई गैस के सिलेंडर को बाहर निकाला। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। 

    यह भी पढ़ें: झोपड़ियों में आग लगने से दो मासूमों भाई बहनों की मौत

    यह भी पढ़ें: एचटी लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, 20 झुलसे; तीन गंभीर

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला