Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी यंग्स व 21 मद्रास रेजीमेंट की टीम फुटबाल के सेमीफाइनल में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 03 Nov 2018 12:38 PM (IST)

    उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में 21 मद्रास रेजीमेंट व सिटी यंग्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    सिटी यंग्स व 21 मद्रास रेजीमेंट की टीम फुटबाल के सेमीफाइनल में

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में 21 मद्रास रेजीमेंट व सिटी यंग्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में 21 मद्रास रेजीमेंट व 2/3 गोरखा राइफल्स के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। पहला हाफ गोलरहित रहा। 60वें मिनट में मद्रास रेजीमेंट के फारवर्ड मिडलाज पीके ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 71वें मिनट में मार्टिन ने गोल दागकर 21 मद्रास रेजीमेंट को 2-0 से जीत दिला दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथा क्वार्टर फाइनल सिटी यंग्स व सुंदरवाला ब्वॉयज के बीच खेला गया। खेल के पहले ही मिनट में सुंदरवाला ब्वॉयज के फारवर्ड अक्षय थापा ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 

    35वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड यश गुसाईं ने गोल दाग मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 40वें मिनट में रोहित गुसाईं व 56वें मिनट में रोहित केली ने गोल दागकर सिटी यंग्स को 3-1 की बढ़त दिलाई। 70वें मिनट में सुंदरवाला ब्वॉयज के शुभम ने गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति बनी रही।

    यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबले में उत्तराखंड को बड़ी जीत, बिहार को दस विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें: रणजी मैच देखने वाले स्कूली छात्रों को मिलेगा फ्री लंच

    यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबला: बिहार को 60 रन पर ढेर कर उत्तराखंड ने ली 141 रन की बढ़त