Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE 10th 12th Result: उत्‍तराखंड में बेटियों ने मारी बाजी, देहरादून के सारांश को 12वीं में मिले 99.5% मार्क्स

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:23 PM (IST)

    CISCE 10th 12th Result 2025 काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 10वीं और 12वीं के परिणाम सोमवार को घोषित हो गए। दसवीं में 99.13 और बारहवीं में 99.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। देहरादून के ब्राइटलैंड्स स्‍कूल के सारांश मित्तल बारहवी में 99 .5 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष पर हैं। सारांश भी माता पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहते हैं।

    Hero Image
    CISCE 10th 12th Result 2025: परिणाम जारी होने के बाद समर वैली स्कूल में जश्न मनाती छात्राएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। CISCE 10th 12th Result 2025: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार को घोषित हो गए। उत्तराखंड में दसवीं में 7577 छात्र–छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें 4024 छात्र एवं 3553 छात्राएं शामिल थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारहवीं में 5441 परीक्षार्थी थे। जिनमें 2779 छात्र व 2662 छात्राएं शामिल थे। दसवीं में 99.13 और बारहवीं में 99.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, पुलिस व पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

    दसवीं में 99.41 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 98.88 प्रतिशत रहा। वहीं, बारहवीं में 99.66 प्रतिशत छात्राएं और 99.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे।

    सारांश मित्तल। जागरण

    सारांश मित्तल ब्राइटलैंड्स टॉपर

    अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राइटलैंड्स के सारांश मित्तल बारहवी में 99 .5 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने फिजिक्स और बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि गणित व अंग्रेजी में उनके 99 अंक हैं।

    उनके पिता डॉ शशांक मित्तल हड्डी रोग विशेषज्ञ और मां डॉ नितिका मित्तल बाल रोग विशेषज्ञ हैं। वह सहस्त्रधारा रोड पर हीलिंग टच के नाम से अपना हॉस्पिटल चलाते हैं। सारांश भी माता पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहते हैं।वह फिलहाल नीट की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाई के अलावा उन्हें टेनिस और पियानो में रुचि है।

    कृष्णा व विराट को मिठाई खिलाकर बधाई देते प्रधानाचार्य एसएस भंडारी। जागरण

    ऋषिकेश में आरपीएस का दबदबा

    ऋषिकेश: सीआइएससीई की दसवीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में ऋषिकेश में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल (आरपीएस) का एक बार फिर दबदबा रहा।

    आरपीएस के दसवीं के छात्र विराट कुमार राव ने 98.2 प्रतिशत व 12 वीं के छात्र कृष्णा अग्रवाल ने 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी टाप किया है। आरपीएस के छात्रों ने लगातार 12वीं बार सिटी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

    यह भी पढ़ें- Nainital आने वाले पर्यटकों से वसूला जाएगा एक और टैक्‍स, जेब पर बढ़ेगा ज्‍यादा भार

    comedy show banner
    comedy show banner