Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Feb 2019 07:55 AM (IST)

    जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन डोईवाला, रायपुर और सहसपुर ब्लॉक से 150 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

    Hero Image
    इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

    देहरादून, जेएनएन। डीएवी इंटर कॉलेज में सोमवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन डोईवाला, रायपुर और सहसपुर ब्लॉक से 150 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। 

    विद्यालय सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके बियानी, डीईओ माध्यमिक वाईएस चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को मंच मिलता है। बच्चे जैसा देखते हैं वैसा सीखते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में वैज्ञानिक काफी रिसर्च कर रहे हैं, भावी पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले। इससे पहले स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, आग से बचाव, वायु प्रदूषण के नुकसान, स्वच्छ भारत, डिजीटल इंडिया, एयर पंप, मनुष्य का जीवन चक्र आदि विषय पर मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डॉ. वीएस नेगी, डॉ. एसके खन्ना, हिमानी गुलेरिया शामिल रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव, कार्यक्रम के जिला समन्वयक जेएस नेगी, ब्लॉक समन्वयक सर्वेश्वर पांथरी, पवन शर्मा, डॉ. बबीता आनंद आदि मौजूद रहे।

    7- 8 फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

    ब्लॉक समन्वयक एसके पांथरी ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीन-तीन ब्लॉक हिस्सा लेंगे। जिनका चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। कालसी, चकराता और विकासनगर ब्लॉक के प्रतिभागी मंगलवार को भाग लेंगे। इसी दिन प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों ने जानी सांस जांच की आधुनिक विधि

    यह भी पढ़ें: बहते जल की सतह पर रखकर भी पैदा हो सकेगी है बिजली, जानिए कैसे