Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहते जल की सतह पर रखकर भी पैदा हो सकेगी है बिजली, जानिए कैसे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 08:41 AM (IST)

    आइआइटी रुड़की के वैकल्पिक जल ऊर्जा केंद्र ने एक ऐसी टरबाइन बनाई है जिसे नहर व नदी में बहते हुए जल की सतह पर रखने से ही बिजली पैदा की जा सकेगी।

    Hero Image
    बहते जल की सतह पर रखकर भी पैदा हो सकेगी है बिजली, जानिए कैसे

    रुड़की, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के वैकल्पिक जल ऊर्जा केंद्र ने एक ऐसी टरबाइन बनाई है जिसे नहर व नदी में बहते हुए जल की सतह पर रखने से ही बिजली पैदा की जा सकेगी। साथ ही इस टरबाइन को पारंपरिक टरबाइन की तुलना में साइट पर लगाना भी अधिक आसान होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान के वैकल्पिक जल ऊर्जा केंद्र के प्रोफेसर एवं प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इंवस्टीगेटर आरपी सैनी ने बताया कि पारंपरिक टरबाइन से ऊर्जा बनाने के लिए दो बातें जरूरी होती हैं। एक तो पानी कितना है और दूसरा पानी कितनी ऊंचाई से गिर रहा है। लेकिन, सरफेस हाइड्रो कायनेटिक टरबाइन की खासियत यह है कि इसे नहर व नदी में सतही जल पर रखकर भी बिजली पैदा की जा सकती है।

    प्रो. सैनी ने बताया कि तीन चरणों में इस टरबाइन का परीक्षण किया गया। पहले कंप्यूटर पर, दूसरा मॉडल बनाकर लैब में और इसके बाद साइट पर जाकर। बताया कि अब इससे बिजली बनाने वाले जनरेटर को भी तैयार किया जा रहा है। यह जनरेटर भी कुछ खास विशेषता वाला होगा। बताया कि इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से चौबीस घंटे बिजली बनाई जा सकती है। जबकि, सौर ऊर्जा के माध्यम से कुछ घंटे ही बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: कम उम्र में शादी से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में बनेगा एडवांस तकनीक सेंटर, मिलेगी उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा