Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने पेश किए मॉडल, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 24 Nov 2019 10:52 AM (IST)

    शिक्षा विभाग की आरे से आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के आधार पर अव्वल आने वाले छात्रों को राज्यस्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

    विज्ञान प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने पेश किए मॉडल, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। बाल विज्ञानियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के आधार पर अव्वल आने वाले छात्रों को राज्यस्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को आयोजित विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, मोटर व्हीकल समेत अन्य कई दिलचस्प मॉडल प्रदर्शित किए। महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के 228 बच्चों ने अपने मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी के विजेता छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। 

    स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने कहा कि बच्चों ने मॉडल से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया है। महोत्सव ने बच्चों की वैज्ञानिक रूचि को बढ़ावा देने का काम किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में चयनित बच्चे राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। महोत्सव में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। 

    यह भी पढ़ें: आइआइटी रुड़की और एनआइएच के बीच हुआ सहमति करार, पढ़िए पूरी खबर

    छात्राओं ने नाटक के मंचन से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का संचालन बनीता शाह ने किया। इस अवसर पर महोत्सव के  जिला समन्वयक जेएस नेगी, सुनील रतूड़ी एसपी सेमवाल, बलविंदर कौर ,चारु लता, दीपक, विजयलक्ष्मी यादव, मधु कुकसाल, संजय मौर्य, सुधीर कांति, अर्जुन पंवार, सरदार दलजीत सिंह, उषा कंडारी, मीनाक्षी देवली, संगीता शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: ग्राफिक एरा विवि ने चौबीस घंटे में तैयार किए नए प्रोजेक्ट, पढ़ि‍ए पूरी खबर