Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- देश के लिए बलिदान देने वालों को याद रखती है दुनिया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 09:51 AM (IST)

    बुधवार को गढ़ी कैंट स्थित वीर शहीद दुर्गामल्ल पार्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्‍होंने कहा दुनिया देश के लिए बलिदान देने वालों को याद रखती है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री धामी ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। वीर शहीद दुर्गामल्ल के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जीवन तो सभी जीते हैं, लेकिन देश के लिए संघर्ष व बलिदान देने वाले व्यक्तियों को दुनिया सदियों तक याद रखती है। आजाद हिंद फौज में शामिल शहीद दुर्गामल्ल ऐसे ही व्यक्तित्व वाले थे। उनके बलिदान को दुनिया सदियों तक याद रखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति की ओर से गढ़ी कैंट स्थित वीर शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके 77वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये हमारा कर्तव्य है कि हमारी आने वाली पीढ़ी शहीदों के संघर्ष और बलिदान के बारे में जाने। शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए और युवाओं को इनमें शामिल किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, समिति के अध्यक्ष बीके बराल, कार्यक्रम अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, पूजा सुब्बा, प्रभा शाह समेत अन्य मौजूद रहे।

    सीएम ने गांधी पार्क में दी श्रद्धांजलि

    म ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क में वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद दुर्गामल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान महापौर सुनील उनियाल गामा, रमेश गुरुंग, कमल थापा, शमशेर मल्ल समेत अन्य मौजूद रहे।

    -------------------------- 

    हास्य कलाकार घनानंद की पत्नी के निधन पर जताया शोक

    गढ़वाली हास्य कलाकार व उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घनानंद गगोडिय़ा की पत्नी इंदु देवी का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रंगकर्मी राजेंद्र चौहान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने उनके निधन पर शोक जताते हुए आत्मा की शांति के लिए कामना की। गुरुवार को अंतिम यात्रा किददुवाला आवास से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी।

    यह भी पढ़ें :- आजादी के आंदोलन से युवाओं को जोड़े मेजर दुर्गा मल्ल