पुलिसकर्मी से जमीन के नाम पर हड़पे साढ़े 13 लाख रुपये Dehradun News
सुद्धोवाला में जमीन के नाम पर कुछ लोगों ने मिलीभगत करके पुलिसकर्मी से साढ़े 13 लाख रुपये हड़प लिए। जमीन की रजिस्ट्री पहले ही किसी और के नाम पर हो चुकी थी।
देहरादून, जेएनएन। सुद्धोवाला में जमीन के नाम पर कुछ लोगों ने मिलीभगत करके पुलिसकर्मी से साढ़े 13 लाख रुपये हड़प लिए। जमीन की रजिस्ट्री पहले ही किसी और के नाम पर हो चुकी थी। इस प्रकरण में प्रेमनगर थाना पुलिस ने दंपती सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर के एसओ धर्मेद्र रौतेला के अनुसार, चमोली कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात अरविंद लाल ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2017 में सुद्धोवाला में 200 वर्ग गज जमीन इंद्रानगर देहरादून निवासी बल¨वदरजीत सिंह से खरीदी थी।
जमीन के एवज में अलग-अलग चेकों से बलविंदरजीत और उसके रिश्तेदारों को साढ़े 13 लाख रुपये भेज दिए थे। 2019 तक जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ। आरोपित बलविंदरजीत सिंह ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री पहले ही किसी और के नाम करवाई हुई थी।
29 दिसंबर 2019 को अरविंद लाल जब आरोपित से मिला तो पता लगा कि बलविंदरजीत सिंह ने जमीन का एक एग्रीमेंट अपने ड्राइवर भगवान सिंह निवासी केहरी गांव के नाम से बनवाया हुआ था। अरविंद लाल का आरोप है कि कानूनी कार्रवाई के डर से इसी दौरान भगवान सिंह की हत्या कर दी गई।
एसओ ने बताया कि आरक्षी ने जब आरोपित से पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरक्षी अरविंद लाल की शिकायत पर बलविंदरजीत सिंह उसकी पत्नी कुलविंदर कौर, भूपेंद्र निवासी बुद्धनवाला जालंधर पंजाब, राजकुमार निवासी मांडूवाला, केवल कृष्ण निवासी शाहकोट जालंधर, ऋषिपाल निवासी उम्मेदपुर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देह व्यापार में धकेलने की शिकायतों की होगी जांच
विकासनगर क्षेत्र से लगातार मिल रही नाबालिगों से देह व्यापार कराने की शिकायतों पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि उन्हें काफी समय से विकासनगर क्षेत्र में कई प्रमुख होटलों में देह व्यापार कराए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। हाल ही में कुछ ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि पर्वतीय क्षेत्रों से किशोरियों को लाकर विकासनगर और हरबर्टपुर में देह व्यापार में धकेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बढ़ा साइबर ठगी का संक्रमण, बचने को रखें इन बातों का ध्यान
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित होटलों के खिलाफ पुलिस से पूर्व में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि पुलिस के इस रवैये से होटल संचालकों को शह मिल रही है। इसपर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस महानिदेशक को शिकायतों की जांच कर सच्चाई का पता लगाने के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। साथ ही शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित होटलों पर कड़ी कार्रवाई को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।