Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा बनकर किया फोन और थाने बुलाया, फिर ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ उड़ाए हजारों रुपये

    By Raksha PanthriEdited By: Raksha Panthri
    Updated: Sun, 10 May 2020 04:41 PM (IST)

    एक युवक ने खुद को दारोगा बताकर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन किया और फिर बाद में वहां का ताला तोड़कर हजारों रुपये उडा लिए।

    Hero Image

    हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में अलग ही तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को दारोगा बताकर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन किया और फिर बाद में वहां का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी उड़ा ली।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ज्वालापुर के आर्यनगर चौक पर एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है। यहां की संचालिका का मोबाइल नंबर लेकर एक युवक ने कॉल की और खुद को दारोगा बताते हुए उन्हें धमकाया। इसके बाद उसने कहा कि उसे उनके खिलाफ शिकायत मिली है, थाने आकर उनसे मिले। उसके बुलाने पर संचालिका केंद्र के क्लर्क को लेकर आनन-फानन में कनखल थाने पहुंची। 

    यह भी पढ़ें: थाने में बैठकर मोबाइल की दुकान पर सेंध लगाने वाले तीन गिरफ्तार Haridwar News

    इसबीच शातिर युवक ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर 39 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। ग्राहक सेवा केंद्र में हुई इस चोरी का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट में दो आरोपित गिरफ्तार Haridwar News