थाने में बैठकर मोबाइल की दुकान पर सेंध लगाने वाले तीन गिरफ्तार Haridwar News
भगवानपुर थाना परिसर में बैठकर सेंध लगाने वाले तीन चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

रुड़की, जेएनएन। भगवानपुर थाना परिसर में बैठकर सेंध लगाने वाले तीन चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। इनमें से पकड़ा गया एक आरोपित सिविल लाइंस कोतवाली से और दूसरा मुजफ्फरनगर के थाने से जेल जा चुका है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी वसीम की भगवानपुर थाने के बाहर टेलीकॉम की दुकान है। दुकान के पीछे की दीवार थाने के परिसर में है। पांच मार्च की रात को चोरों ने थाना परिसर में बैठकर टेलीकॉम की दुकान में सेंध लगाई थी।
चोरों ने दुकान से 22 मोबाइल और अन्य सामान समेट लिया था। पुलिस ने घटना के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। थाना भगवानपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि पुलिस सुबह पुलिस हाइवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान तीन आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो आरोपितों को धर दबोचा।
मौके से पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम शहनवाज और आसिफ निवासी केल्हनपुर, कोतवाली रुड़की बताया। एक आरोपित भाग निकला। पुलिस ने फरार आरोपित को कुछ ही देर बाद भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम शहजान निवासी केल्हनपुर, रुड़की बताया।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 22 मोबाइल बरामद किए। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपित माल बेचने के लिए जा रहे थे। एसपी देहात ने बताया कि पहले भी आसिफ मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। शहजान कोतवाली सिविल लाइंस से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपितों से अन्य वारदातों की जानकारी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट में दो आरोपित गिरफ्तार Haridwar News
रंजिश में दो पक्ष भिड़े
कलियर थाना क्षेत्र के बेड़पुर गांव में नसरीन और इरशाद पक्ष के बीच रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई। नसरीन ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर उसके और बेटी पर हमला करने के आरोप लगाए है। वहीं इरशाद पक्ष ने भी हमला करने के आरोप लगाए है। इस मामले में दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।