Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra Registration: अब तक 5.17 लाख श्रद्धालुओं का पंजीकरण, इस दिन शुरू होगी चारधाम यात्रा

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:35 PM (IST)

    Chardham Yatra Registration चारधाम यात्रा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 5.17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 166576 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। बदरीनाथ धाम के लिए 155046 गंगोत्री के लिए 96445 और यमुनोत्री के लिए 93803 लोगों ने पंजीकरण कराया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने के लिए 5151 श्रद्धालु पंजीकृत हुए हैं।

    Hero Image
    Chardham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए तीन दिन में 5.17 लाख पंजीकरण। जागरण ग्राफ‍िक्‍स

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए शुरू हुए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के तीसरे ही दिन श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई। शनिवार शाम पांच बजे तक कुल 5,17,021 पंजीकरण हुए।

    केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 1,66,576 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 1,55,046 पंजीकरण हुए हैं। गंगोत्री के लिए 96,445 और यमुनोत्री के लिए 93,803 लोगों ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने के लिए 5,151 श्रद्धालु पंजीकृत हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार से शुरू हुआ आनलाइन पंजीकरण

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से चारधाम यात्रा-2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए गुरुवार से आनलाइन आधार आधारित पंजीकरण शुरू किया गया था। जिससे श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन प्राप्त हो सकें।

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

    हेमकुंड के लिए 1,756 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

    शुक्रवार शाम पांच बजे तक चारधाम यात्रा के वेबपोर्टल (registrationandtouristcare.uk.gov.in) और मोबाइल एप (Tourist care uttarakhand) के माध्यम से 3,80,823 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। जबकि शनिवार को 1,36,198 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया। जिसमें से केदारनाथ के लिए 44,119 बदरीनाथ के लिए 41,095, गंगोत्री के लिए 24,980 और यमुनोत्री के लिए 24,248 पंजीकरण हुए। वहीं, हेमकुंड के लिए 1,756 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

    केदारनाथ धाम। जागरण आर्काइव

    30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

    बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होगी। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Metro के इंतजार में बीते 8 साल, 80 करोड़ खर्च होने के बाद खाली हाथ; अब फीडर लाइन पर कसरत

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि वेबपोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से सुचारु रूप से पंजीकरण हो रहे हैं। कोई भी श्रद्धालु बिना पंजीकरण कराए यात्रा में शामिल न हो।

    टोल फ्री नंबर पर 2,098 लोगों की समस्याओं का हुआ समाधा

    चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए जारी हुए टोल फ्री नंबर (0135-1364) में शुक्रवार तक 1,300 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। शनिवार को 798 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner