Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra 2022: उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, यहां से होगा बसों का संचालन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 02:23 PM (IST)

    Chardham Yatra 2022 शेड्यूल के तहत ऋषिकेश से बदरीनाथ के लिए रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे और केदारनाथ-सोनप्रयाग के लिए सुबह साढ़े छह बजे नियमित सेवा लगाई गई है। एक बस ऋषिकेश से गंगोत्री धाम के लिए भी लगाई गई है जिसका वक्त सुबह छह बजे का रखा गया है।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2022 चारधाम की प्रारंभिक चरण की यात्रा में रोडवेज बस का संचालन शुरू हो गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2022 राज्य में मंगलवार से शुरू हुई चारधाम की प्रारंभिक चरण की यात्रा में रोडवेज बस का संचालन भी बुधवार से शुरू हो गया है। ऋषिकेश व हरिद्वार से बदरीनाथ के लिए एक-एक बस सेवा शुरू की गई है। साथ ही ऋषिकेश से केदारनाथ धाम के सोनप्रयाग तक भी तीन बसों का संचालन किया गया। गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए ऋषिकेश से गुरुवार यानी आज से एक-एक बस शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेड्यूल के तहत ऋषिकेश से बदरीनाथ के लिए रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे और केदारनाथ-सोनप्रयाग के लिए सुबह साढ़े छह बजे नियमित सेवा लगाई गई है। एक बस ऋषिकेश से गंगोत्री धाम के लिए भी लगाई गई है, जिसका वक्त सुबह छह बजे का रखा गया है। रोडवेज ने ऋषिकेश बस डिपो काउंटर पर चारधाम के टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी है, जहां यात्री सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं। इसके साथ हीआनलाइन टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू की जा रही है।

    चारधाम यात्रियों के लिए डिपो में पूछताछ काउंटर भी खोला गया है। यात्री (8476007540) नंबर पर काल कर बसों के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। रोडवेज के ऋषिकेश डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बतया कि अगर यात्रियों की बुकिंग ज्यादा होती है तो उसी के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार : योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने बटन दबाकर भागीरथी पर्यटक आवास गृह का किया लोकार्पण

    दिल्ली व दून से भी चलेगी सीधी सेवा

    चारधाम यात्रा में यात्रियों के उत्साह को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन दिल्ली व दून से भी चारों धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा। रोडवेज प्रबंधन के तहत केदारनाथ व बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रा अपने पूर्ण स्वरूप में आ जाएगी। तब यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और उसी के अनुसार बसों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। प्रबंधन यह प्रयास कर रहा कि सभी धाम के लिए देहरादून व दिल्ली से सीधी बस चलाई जाए। जो यात्री दिल्ली से सीधी बस में आएंगे, ऋषिकेश में उनका पंजीकरण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- देवभूमि उत्‍तराखंड में किसानों को सालाना आठ हजार की सम्मान निधि