जहां हुई छात्रा से छेड़छाड़ उस पलटन बाजार में अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, मार्केट में SSP ने देखे CCTV
पलटन बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में लाउड हेलर कनेक्ट किए गए हैं जिनके माध्यम से मॉनिटरिंग करने वाला कर्मचारी कंट्रोल रूम से ही अनाउंसमेंट कर अस्थाई अतिक्रमण व यातायात के सुचारू संचालन के लिए कार्रवाई कर सकेगा। पलटन बाजार में कुल 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां कुछ समय पहले छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पलटन बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उपजे विवाद व महिला सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए 22 कैमरों का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी अजय सिंह मंगलवार को शहर कोतवाली पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में उपयुक्त कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को लाउड हेलर के माध्यम से चेतावनी देने व उन्हें चिन्हित कर आवश्यक एक्शन लेने के निर्देश दिए।
एसएसपी और डीएम ने किया था भ्रमण
कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार व उसके आसपास क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए शहर कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
एसएसपी ने किया पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण।
सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है पलटन
पलटन बाजार शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है, यहां पर दून से ही नहीं उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैँ। त्यौहार व रविवार को बाजार में भीड़भाड़ इतनी अधिक रहती है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाजार में छेड़छाड़, चोरी व छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ रही है, जिसके चलते बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद काफी समय से चल रही है। इसी कड़ी में बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सितंबर माह में एक छात्रा से हुई थी छेड़छाड़
बीते सितंबर माह में पलटन बाजार में मुस्लिम व्यक्ति (सेल्समैन) ने छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपित ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी।
यहां लगाए गए हैं कैमरे
स्थान कैमरे
घंटाघर चार
सीएनआई- चौक चार
मच्छी बाजार- दो
कोतवाली कट- एक
मोती बाजार कट- एक
सब्जी मंडी- एक
झंडा चौक - एक
तहसील चौक- एक
डिस्पेंसरी रोड - एक
घोसी गली - एक
अंसारी मार्केट- एक
बिंदाल कट- एक
नेशनल जूस - एक
राजा राेड - एक
अंसारी गेट - एक
चोरी की घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश
पलटन बाजार, मच्छी बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली व अंसारी मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले सप्ताह पलटन बाजार व मच्छी बाजार में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाजार में बड़ी संख्या में कैमरे लगने के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यदि कोई चोरी की घटना हो भी जाती है तो अपराधी तत्काल पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।