किटी से मोटे मुनाफे का सैकड़ों का टूटा सपना, पिता और तीन पुत्रों पर मुकदमा दर्ज Dehradun News
देहरादून में एक महिला ने पिता और उसके तीन पुत्रों पर किटी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की एक महिला ने पिता और उसके तीन पुत्रों पर किटी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। अकेले महिला ही करीब नौ लाख रुपये गंवा चुकी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ बीती नौ अगस्त को पटेलनगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।
तारा राजपूत निवासी एमडीडीए कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी का आरोप है कि राजकुमार छाबड़ा निवासी पारस पैलेस सहारनपुर रोड, डालनवाला और बेटे दीपक छाबड़ा, रोहित छाबड़ा व वरुण छाबड़ा किटी-कमेटी चलाते हैं। उसके अलावा सोनिया शर्मा, यंशिका शर्मा, सपना मेहरा, इमरान खान, वकीला खान, सीमा उप्रेती, नंदिनी व मीनू चौधरी समेत कई ने किटी डाल रखी है। तारा ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी किटी पूरी हो गई तो उसने राजकुमार से पैसों की मांग की, लेकिन वह और उसके बेटे रकम वापस करने में आनाकानी करने लगे। कई बार जब कहा गया तो सभी उसे धमकी देने लगे। कहा कि वह कोई रकम वापस नहीं करेंगे। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़तों से आरोपितों के द्वारा जारी किटी कार्ड व अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
एक और दंपती पर किटी धोखाधड़ी का मुकदमा
किटी कमेटी के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि किटी संचालक दंपती सैकड़ों लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। शनिवार को किटी में निवेश करने वालों ने आरोपित दंपती के घर पर हंगामा भी किया था।
पुलिस के अनुसार, इंटक नेता ट्विंकल अरोड़ा निवासी इंद्रापुरम की ओर से तहरीर दी गई है। उनका आरोप है कि जीएमएस रोड निवासी दीपक सहगल व उसकी पत्नी रंजीता उर्फ सिमरन पिछले तीन-चार साल से किटी चला रहा थे, जिसमें उनके अलावा सैकड़ों लोगों ने मोटी रकम लगा रखी है। कुछ लोगों की किटी की अवधि पूरी होने के बाद जब वह रकम वापस मांगने लगे तो दंपती ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि दंपती पिछले कई दिनों से घर से गायब है। वहीं लोग अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर ने बताया कि मामले में आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दंपती के मोबाइल नंबरों से उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पांच डाक्टरों से हाईप्रोफाइल ठगी, जेएंडके पुलिस से साधा संपर्क
मुनाफा मिले न पर धोखे की पूरी गारंटी
साल के बीते आठ महीनों के दौरान जिस तरह से किटी-कमेटी धोखाधड़ी के मामले सामने आए और गिरफ्तारियां हुई, उससे एक बात तो तय है कि इसमें मुनाफा मिले न मिले, लेकिन धोखा मिलने की पूरी गारंटी है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा कि लोगों को लगातार इस बात के लिए जागरुक किया जा रहा है कि वह किटी-कमेटी में पैसे न लगाएं। निवेश के और भी कई तरीके हैं, लेकिन फिर भी लोग किटी-कमेटी संचालकों झांसे में आकर जीवन भर की कमाई गंवा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।