Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी ने कारोबारी पर लगाया बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 11:13 PM (IST)

    एक कारोबारी पर नौकरानी की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगा। आरोप है कि वह बच्ची को मालिश के लिए विवश करता था। शिकायत करने पर कारोबारी की पत्नी ने भी मां-बेटी को धमका दिया।

    नौकरानी ने कारोबारी पर लगाया बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

    देहरादून, [जेएनएन]: नौकरानी की नाबालिग बेटी से मालिश कराना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया। इस मामले में नौकरानी ने कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया।

    इस मामले में दो दिन पूर्व अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने गत दिनों अतिरिक्त जिला जज पोक्सो की कोर्ट में शिकायत की। इसमें बताया गया कि वह ईसी रोड निवासी कारोबारी दंपती अजय भाटिया व रोजी भाटिया के यहां नौकरी करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मामा के उत्पीड़न से परेशान छात्रा घर से भागी, मिली तो रो पड़ी

    आरोप है कि दिसंबर में उसकी 10 वर्षीय बेटी ने बताया कि अजय भाटिया उससे शरीर पर मालिश कराते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। इसकी शिकायत रोजी भाटिया से की गई तो उन्होंने कहा कि उसके पति जैसा कह रहे हैं वैसा करो वरना झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे।

    यह भी पढ़ें: बेटे की तबीयत खराब बता चाची को ले गया भतीजा, किया दुष्कर्म

    पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया और दो माह का वेतन भी नहीं दिया। पीड़िता ने अदालत को बताया कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें: शौच को गई किशोरी का अपहरण, पांच दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म

    इंस्पेक्टर डालनवाला यशपाल बिष्ट ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में तो तथ्य सामने आएंगे उससे अदालत को अवगत कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: महिला से पति के दोस्त ने बनाए संबंध, गभर्वती होने पर मुकरा अपना वादा

    यह भी पढ़ें: कमरे में ले जाकर नाबालिग से करने लगा दुष्कर्म, तभी...