महिला से पति के दोस्त ने बनाए संबंध, गभर्वती होने पर मुकरा अपना वादा
तलाकशुदा महिला का आरोप है कि उसके पति के दोस्त ने उसके साथ संबंध बनाए। अब जब वह गर्भवती हो गई तो मुकर गया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: तलाकशुदा महिला का आरोप है कि उसके पति के दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो अपना वादा मुकर गया।
चंपावत निवासी महिला ने कहा गरीबी के चलते उसके परिजनों ने 30 साल अधिक मई के व्यक्ति के साथ उसकी शादी कर दी थी। शादी के बाद वह उसके साथ रहने लगी।
पढ़ें: फोन से दोस्ती, शादी के दिन हुआ ऐसा कि चौंक जाएंगे आप...
उसके घर में पति के दोस्त परमजीत का आना जाना था। उम्र में पति के बड़े होने के कारण दोनों में विवाद के चलते तलाक हो गया। उसके बाद परमजीत ने उसकी मजबूरी का लाभ उठाते हुए उसको नौकरी का झांसा दे वापस रुद्रपुर ले आया।
पढ़ें: शादी करूंगा कहकर नाबालिग को ले गया खेत में, दुष्कर्म के बाद वादे से मुकरा
यहां उसने उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है मार्च 2016 में वह गर्भवती हो गयी। शादी की बात करने पर वह ताल मटोल करता रहा। इतना ही नहीं नशीली दवा खिला कर उसकी क्लिपींग बना गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने न्यायलय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।