Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा संपदा दिवस पर कैंट के कार्मिकों का सम्मान,सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 07:57 PM (IST)

    छावनी परिषद देहरादून की ओर से रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत व कैंट विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कैंट के कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    कैंट के कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    जागरण संवाददाता,देहरादून: छावनी परिषद देहरादून की ओर से रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत व कैंट विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, कैंट के कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लूमिंग बड्स व कैंट जूनियर हाई स्कूल को ईको-ब्रिक्स अभियान के लिए बेस्ट स्कूल का खिताब मिला। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंट जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य ममता गुलेरिया और ब्लूमिंग बड्स के प्रधानाचार्य बसंत उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की इस अनूठी पहल के लिए छावनी परिषद को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कार्मिकों को रक्षा संपदा दिवस व विजय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन वीरों को शत-शत नमन जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया था। जोशी ने कहा कि आजादी से पहले और बाद में हुए तमाम युद्ध व आपरेशन में उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाया है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल के भीतर ही राज्य के सात जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। इन वीर सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए कर रही काम

    विशिष्ट अतिथि सब एरिया के डिप्टी जीओसी व कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने कहा कि छावनी क्षेत्र में विकास के लिए जितने भी सुझाव आम जनमानस की तरफ से आएंगे उन पर अमल किया जाएगा। सभी लोग साथ मिलकर छावनी क्षेत्र को और बेहतर बनाएंगे। छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन ने भी सभी कार्मिकों को रक्षा संपदा दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गढ़ी-डाकरा में एसटीपी के लिए सेना व पर्यटन विभाग से एनओसी मिलनी है। एनओसी मिलने ही काम शुरू किया जाएगा।

    इनका भी हुआ सम्मान

    नरेंद्र कुमार, श्वेता, निहारिका वर्मा, गीता रावत, दीपमाला, पिंकी कुमारी, सतीश कुमार, हिमांशु पाल, अनुपमा, प्रीति अग्रवाल, राकेश कुमार,राजेंद्र, भोलू, महेश, राधा, आकाश, पंकज कुमार, शुभम, विक्की, अमरदीप, मुकेश मुरलीधर, दीपक, राहुल रावत, सुरेश शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में प्रधानों ने पास किए नक्शे, लोग काट रहे एमडीडीए के चक्कर