Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने मुख्य बाजारों में हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों का हंगामा Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 12:44 PM (IST)

    शहर के मुख्य बाजारों में पसरे अतिक्रमण को लेकर गत एक माह से बैकफुट पर चल रहा नगर निगम फिर हरकत में आ गया। निगम की टीम ने मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया।

    नगर निगम ने मुख्य बाजारों में हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों का हंगामा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। शहर के मुख्य बाजारों में पसरे अतिक्रमण को लेकर गत एक माह से बैकफुट पर चल रहा नगर निगम फिर हरकत में आ गया। नगर निगम व पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना पूर्व सूचना के निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने पलटन बाजार एवं धामावाला समेत तहसील बाजार आदि से अतिक्रमण हटाया व तीन ट्रक सामान जब्त किया। इस दौरान व्यापारियों ने जगह-जगह विरोध कर हंगामा किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई के शुरुआती हफ्ते में अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद नगर निगम व्यापारियों के विरोध पर बैकफुट पर पहुंच गया था। सवाल उठने के बाद महापौर और नगर आयुक्त ने टीम को दोबारा कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर गुरूवार को निगम टीम पुलिस के साथ घंटाघर से पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ी। 

    धामावाला बाजार तक कई जगह व्यापारियों ने हंगामा कर टीम को रोकने का प्रयास किया, लेकिन टीम बढ़ती चली गई। मच्छी बाजार में भी सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया व इसके बाद टीम ने तहसील बाजार का रुख किया। तहसील बाजार में अभियान चला तो सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले फड़-ठेली वालों में अफरातफरी मच गई और अपना सामान समेटकर चलते बने। 

    टीम ने जेसीबी से दुकानों के बाहर के पक्के अतिक्रमण को हटाया और भविष्य में अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। व्यापारियों ने पक्का निर्माण तोडऩे पर विरोध जताते हुए हंगामा भी किया।

    टीम के जाते ही फिर हुआ कब्जा 

    शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा। तहसील चौक पर कार्रवाई को अंजाम तो दिया गया, लेकिन दुकानदार सुधरने को तैयार नहीं हैं। टीम के जाने के चंद देर बाद ही बाजार की सड़कों पर दोबारा व्यापारियों ने कब्जा कर सामान सजा दिया। यह अकेले तहसील के बाजार का नजारा ही नहीं, धामावाला और पलटन बाजार के फुटपाथ और सड़क का भी यही नजारा रहा।

    यह भी पढ़ें: नदी श्रेणी की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चलेगा डोजर, पढ़िए पूरी खबर Dehradun News 

    यह भी पढ़ें: अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख्त, नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण Dehradun News

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में बैकफुट पर आया नगर निगम Dehradun News

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप