दून शहर में 450 अतिक्रमण चिह्नित, 72 पर चला प्रशासन का डोजर Dehradun News
हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर में 72 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इसके अलावा हरिद्वार और रिंग रोड पर 450 नए अतिक्रमण चिह्नित किए गए।
देहरादून, जेएनएन। हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर में 72 छोटे-बड़े अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इसके अलावा हरिद्वार और रिंग रोड पर 450 नए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए। इधर, राजपुर रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। यहां भी प्रेमनगर की तर्ज पर बड़े अतिक्रमण पर डोजर चलाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स ने चिह्नित अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी। टीम ने दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक के बीच गांधी रोड पर 20 से ज्यादा अतिक्रमण ध्वस्त किए। यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है।
इसके बाद टीम ने प्रिंस चौक से आराघर चौक के बीच 28 अतिक्रमण हटाए। यहां भी पूर्व में भी अतिक्रमण हटाए जा चुके थे, लेकिन लोगों ने दोबारा नाली और सड़क तक कब्जा कर लिया था। दूसरी टीम ने धर्मपुर सब्जी मंडी से ङ्क्षरग रोड के बीच अतिक्रमण हटाया गया। यहां भी 25 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहेला ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के बीच, आराघर से रिस्पना के बीच तथा कमला पैलेस से जीएमएस रोड पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान चार टीमों ने शहर के चार जोन में छोटे-बड़े करीब 450 अतिक्रमणों को चिह्नित किया है। साथ ही 31 स्थानों पर अवैध पार्किंग पर नोटिस जारी किए गए।
यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, रेहड़ियां और होर्डिंग्स जब्त Dehradun News
प्रेमनगर में जल्द हो सकती बेदखली
प्रेमनगर में हटाए गए अतिक्रमण की जगह दोबारा अवैध कब्जे हो गए हैं। यहां तहसीलदार ने व्यापारियों को जमीन के कागजात उपलब्ध कराने के नोटिस दिए हैं। जमीनों का सत्यापन होने के बाद यहां बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। यहां करीब 30 से ज्यादा दुकानें ग्राम समाज की जमीन पर बनाने की सूचना प्रशासन के पास है। जमीनों का नापजोख पूरी होने के बाद यहां कार्रवाई हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।