Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री महाराज की नर्सरी में माली की मौत, दस जून को लौटा था कोरोना से ठीक होकर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 01:27 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री महाराज की नर्सरी में माली की मौत, दस जून को लौटा था कोरोना से ठीक होकर

    देहरादून, जेएनएन। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था। बताया जा रहा कि माली नर्सरी में ही रहता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल ले जाने कब लिए एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के खतरे के देखते हुए पुलिस ने शव को हाथ नहीं लगाया है। 

    एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सुबह माली के साथियों ने सूचना दी थी कि नर्सरी में रहने वाला माली फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे में जांच के लिए चीता पुलिस को भेजा गया। उन्होंने भी बाहर से काफी आवाज लगाई, लेकिन माली ने फोन नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि रतन बहादुर वह सिक्किम का रहने वाला है। वह मोहकमपुर स्थिति ब्रह्म वाटिका नर्सरी में माली का काम करता था।

    फांसी लगाकर की आत्महत्या 

    कोरोना संक्रमण के दौरान काम न मिलने से परेशान पुताई का कार्य करने वाले मजदूर ने अपने घर पर पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस के अनुसार बनखंडी निवासी संजू उर्फ भूरी 36 वर्ष पुत्र इंद्रमणि पुताई का कार्य करता था। पर कुछ दिनों से वो मानसिक रूप से परेशान था, जो बनखंडी में अपने निवास स्थान पर बूढे माता-पिता और एक भाई के साथ रहता था।

    यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: भेल कर्मी की पत्नी समेत 17 लोग कोरोना संक्रमित, 1862 हुई मरीजों की संख्या

    संजू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। एक बड़ा भाई देहरादून में काम करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में गया और उसने चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका पता मंगलवार सुबह पांच बजे उस समय लगा। जब मां उसे उठाने के लिए गई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus outbreak: दिल्ली में बढ़ा संक्रमण का खतरा, तो पहाड़ लौटने लगे प्रवासी