कैबिनेट मंत्री महाराज की नर्सरी में माली की मौत, दस जून को लौटा था कोरोना से ठीक होकर
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव आया था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था। बताया जा रहा कि माली नर्सरी में ही रहता था।
रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल ले जाने कब लिए एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के खतरे के देखते हुए पुलिस ने शव को हाथ नहीं लगाया है।
एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सुबह माली के साथियों ने सूचना दी थी कि नर्सरी में रहने वाला माली फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे में जांच के लिए चीता पुलिस को भेजा गया। उन्होंने भी बाहर से काफी आवाज लगाई, लेकिन माली ने फोन नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि रतन बहादुर वह सिक्किम का रहने वाला है। वह मोहकमपुर स्थिति ब्रह्म वाटिका नर्सरी में माली का काम करता था।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरोना संक्रमण के दौरान काम न मिलने से परेशान पुताई का कार्य करने वाले मजदूर ने अपने घर पर पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस के अनुसार बनखंडी निवासी संजू उर्फ भूरी 36 वर्ष पुत्र इंद्रमणि पुताई का कार्य करता था। पर कुछ दिनों से वो मानसिक रूप से परेशान था, जो बनखंडी में अपने निवास स्थान पर बूढे माता-पिता और एक भाई के साथ रहता था।
संजू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। एक बड़ा भाई देहरादून में काम करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में गया और उसने चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका पता मंगलवार सुबह पांच बजे उस समय लगा। जब मां उसे उठाने के लिए गई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।