Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus outbreak: दिल्ली में बढ़ा संक्रमण का खतरा, तो पहाड़ लौटने लगे प्रवासी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 02:33 PM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कौड़िया चेकपोस्ट में प्रवासियों के आने का सिलसिला भी तेज हो गया है।

    Coronavirus outbreak: दिल्ली में बढ़ा संक्रमण का खतरा, तो पहाड़ लौटने लगे प्रवासी

    कोटद्वार, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कौड़िया चेकपोस्ट पर प्रवासियों के आने का सिलसिला भी तेज हो गया है। बीते एक सप्ताह में जहां प्रवासियों की तादाद में कुछ कमी आई थी। वहीं, रविवार को कौड़िया चेकपोस्ट पर प्रवासियों का भारी जमावड़ा नजर आया। इस भीड़ में करीब नब्बे फीसद प्रवासी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    लॉकडाउन में रियायतें मिलने और महानगरों में कंपनियों का संचालन होने के बाद कुछ दिन के लिए कौड़िया चेकपोस्ट में प्रवासियों की संख्या घट गई थी, लेकिन पिछले दो दिन से प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रवासी निजी वाहनों से गढ़वाल सीमा में प्रवेश के लिए कौड़िया चेकपोस्ट पर पहुंच रहे हैं। इन प्रवासियों में शामिल करीब नब्बे फीसद लोग दिल्ली और आसपास के इलाकों से अपने घरों को लौट रहे हैं। 
    प्रवासियों का कहना है कि दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अपने गांव में ही रहना ठीक लग रहा है। उनका ये भी कहना है कि सुरक्षित रहे तो दोबारा नौकरी कर लेंगे। इधर, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि प्रवासियों के लिए पर्याप्त क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और उसके बाद 14 दिन के लिए वे होम क्वारंटाइन रहेंगे।
    आशारोड़ी चेकपोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग 
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवासियों के बड़ी संख्या में वापस लौटने पर अलग-अलग चेकपोस्ट पर निगरानी रखी जा रही है। देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का नाम-पता दर्ज करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है।    

    comedy show banner
    comedy show banner