Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले, 1845 हुई संक्रमितों की संख्या

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:26 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं।

    Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले, 1845 हुई संक्रमितों की संख्या

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक उत्‍तरकाशी, छह देहरादून, दो हरिद्वार, तीन नैनीताल, तीन पौड़ी गढ़वाल, तीन रुद्रप्रयाग, तीन टिहरी गढ़वाल, दो बागेश्वर, दो पिथौरागढ़ और एक मामला अल्मोड़ा में सामने आया है। इसके साथ ही 78  मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। जिसमें 54 अकेले टिहरी जिले से हैं। वहीं, अब 623 केस एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित 12 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1845 पहुंच गया है। इसमें से 1189 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट 

    • बगैर अनुमति या पास के पिछले दिनों उत्तराखंड लौटे प्रवासियों पर दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस। 
    • ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में गोरखपुर से लौटे दंपति को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन दंपती बाहर घूमते हुए मिले। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    • देहरादून की  आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की थर्मल स्कीनिंग की। साथ ही उनके नाम-पते भी दर्ज किए गए। 

    पिथौरागढ़ जिले में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव

    पिथौरागढ़ में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक संक्रमित मरीज मुंबई और दूसरा दिल्ली से लौटा था, जिसके बाद इन दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटा रहा है। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 53 पहुंच गया है, जिनमें से 28 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।

    क्वारंटाइन में दो और लोगों की मौत

    क्वारंटाइन में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्वारंटाइन दो और लोगों की रविवार को मौत हो गई। चमोली और हरिद्वार जिले में यह घटनाएं हुईं। इन्हें मिलाकर उत्तराखंड में अब तक 15 लोग क्वारंटाइन के दरम्यान मर चुके हैं।

    चमोली जिले के देवाल विकासखंड के ल्वाणी गांव के पंचायत घर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 80 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार सुबह मौत हो गई। वह अपने बेटे, बहू, पोते और एक अन्य रिश्तेदार के साथ 12 जून को गुड़गांव हरियाणा से घर आए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन भेजा था, लेकिन गांव वालों की राय पर बुजुर्ग और उनके साथ लौटे परिवार के छह सदस्यों को एहतियातन ग्राम सभा के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। शनिवार रात बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई। सीएमओ डा.केके सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सैजाद अली टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। डा. अली ने बताया आने वाले दिन वह स्वस्थ थे, बुजुर्ग की मौत बीमारी से हुई है। पूरे परिवार में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इन सभी की दुबारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था न होने और परिवार के अन्य लोगों में कोरोना के लक्षण न होने के चलते शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति स्वजनों को दे दी गई।

    दूसरी घटना हरिद्वार में सामने आई। सीएमओ डा. सरोज नैथानी ने बताया कि काशीपुरा मोहल्ला निवासी महिला 11 जून को ससुराल से मां, नानी और भाई के साथ दिल्ली से लौटी थी और होम क्वारंटाइन थी। तबीयत खराब होने पर महिला ने ही मायके पक्ष को दिल्ली बुलाया था। शुक्रवार को स्वजन उसे जिला अस्पताल के फ्लू क्लीनिक लेकर पहुंचे, वहां डाक्टरों ने उन्हें जांच के लिए रुकने को कहा पर वह उसे निजी सिटी अस्पताल लेकर चले गए।

    वहां से स्वजन उन्हें घर ले गए। रविवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया, इसके बाद स्वजनों ने उसका दाह संस्कार भी करा दिया, स्वास्थ्य विभाग को पड़ोस के लोगों से घटना का पता चला। सीएमओ डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि निजी अस्पताल की तरफ से महकमे को इसकी सूचना नहीं दी गई। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही दिल्ली से आए युवती के पति समेत पांच स्वजनों की कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं।

    प्रशासन ने किया मृतक का अंतिम संस्कार

    बालावाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में युवक के आत्महत्या करने के बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने रायपुर स्थित श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। बीते शुक्रवार को रानी दुर्गावती वार्ड, जबलपुर, मध्य प्रदेश निवासी साकेत बालावाला स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में फंदे से लटका मिला था। युवक की मौत के बारे में क्वारंटाइन सेंटर में तैनात नोडल अफसर और पुलिस को तब पता लगा, जब पड़ोस के कमरे में रह रहे एक परिवार ने कमरे से बदबू आने की शिकायत की।

    यह भी पढ़ें: पतंजलि का दावा, दो हफ्ते में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की दवा; ऐसे करेगी काम

    पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक पंखे से लटका हुआ था। शव दो-तीन दिन पुराना था। घटना की सूचना प्रशासन ने युवक के स्वजनों को दी। प्रशासन उनके आने का इंतजार कर रहा था, मगर वह देहरादून नहीं पहुंच सके। ऐसे में रविवार शाम करीब पांच बजे शव को रायपुर स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। जहां पीपीई किट पहनकर पुलिसकर्मियों और नायब तहसील ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचित किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। ऐसे में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित की 24 घंटे में मृत्यु होने पर जिलाधिकारी होंगे जिम्मेदार

    comedy show banner
    comedy show banner