Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: मंगलवार को आए कोरोना के 97 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 1942

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 10:10 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्‍तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1942 पहुंच गई है।

    Uttarakhand Coronavirus Update: मंगलवार को आए कोरोना के 97 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 1942

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update उत्‍तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी 14, देहरादून 18, अल्मोड़ा दस, हरिद्वार 27 , नैनीताल में दो और पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंहनगर में आठ और उत्तरकाशी में पांच मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 710 मामले एक्टिव हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 13 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1942 पहुंच गई है। वहीं, आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को एम्‍स ऋषिकेश से डिस्चार्ज कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को एम्‍स ऋषिकेश से डिस्चार्ज कर दिया है। उन्‍हें होम क्‍वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि 31 मई को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्‍हें एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद उनके सैंपल लिए गए थे। उन्‍हें भी एम्‍स में भर्ती कर लिया गया था। आज शाम करीब पांच बजे सतपाल महाराज और उनकी पत्नी को एम्‍स ऋषिकेश से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। सतपाल महाराज के परिजन और स्टाफ पहले ही एम्‍स से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

    विकासनगर में एक व्यापारी कोरोना पाजीटिव

    विकासनगर के थाना सेलाकुई अंतर्गत भाऊवाला में एक व्यापारी कोरोना पाजीटिव निकला है। व्यापारी की भाऊवाला में स्वीट शाप समेत दो व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। व्यापारी के कोरोना पाजीटिव पाए जाने पर एसडीएम सौरभ असवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और व्यापारी के स्वजनों व दुकानों पर काम करने वाले वर्करों का डाटा जुटाया। एसडीएम ने बताया कि परिवार के नौ सदस्यों व 12 वर्करों को क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले सहसपुर के अटक फार्म के मजरा खैरी में महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी। आसपास के क्षेत्र में कोरोना पाजीटिव के दो केस आने से लोगों में हड़कंप है।

    प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1222 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि 67 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि अबतक 39552 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं, जबकि 1912 कोरोना से संक्रमित पाए गए। हालांकि इनमें से 1194 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को 1244 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 4621 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।   

    पिथौरागढ़ में कोरोना के सात नए मामले 

    पिथौरागढ़ जिले में सात और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी दिल्ली और मेरठ से लौटे हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में एक 12 साल की बालिका भी शिमिल है। सभी लोग 26 मई को बस से आए थे। इनके साथ आई एक महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद सभी को 14 दिन का क्वारंटाइन करने के बाद भी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। ये सभी विकासखंड गोलीहाट के हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। वहीं, 28 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। आज मिले पाजिटिवो के संपर्क में आए लोगो का पता लगाया जा रहा है। 

    अल्मोड़ा जिले में दस कोरोना पॉजिटिव

    अल्मोड़ा में  मंगलवार को 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। संक्रमित प्रवासियों में छह दिल्ली, तीन गुड़गांव और एक मुंबई से पहाड़ लौटा था। इनमें तीन भिकियासैंण ब्लॉक, ताकुला और लमगड़ा के दो-दो, जहकि हवालबाग, सल्ट और स्यालदे निवासी एक-एक प्रवासी शामिल है। जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 85, जबकि सक्रिय मामले 11 हो गए हैं। 73 प्रवासियों ने कोरोना को मात भी दी है।

    ऊधमसिंह नगर में मिले आठ कोरोना संक्रमित

    ऊधमसिंह नगर में आठ और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। आवास-विकास रुद्रपुर में एक सप्ताह पहले 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। मौत के बाद भेजे गए सैंपल की जांच में कोरोना पॉजिटव पाया था। इसके बाद मृतक के परिवार के साथ 17 लोगों के नमूने भेजे गए थे। सोमवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में मृतक की 73 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा सात अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दर्श कॉलोनी रुद्रपुर निवासी 28 साल का युवक समेत 

    एम्स में तीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जांच के बाद 12 वर्षीय किशोर समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स की ओपीडी में 13 जून को गली नंबर-11 बीस बीघा ऋषिकेश निवासी एक महिला आई थी, जिसका कोरोना सैंपल लिया गया। उसकी जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है। वहीं, आवास-विकास कॉलोनी के 12 वर्षीय किशोर में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जो 12 जून को दिल्ली से आया था। बच्चे के माता-पिता की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। इसके अलावा कोटद्वार निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति यहां भर्ती किया गया था। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

    भेलकर्मी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव 

    सुभाष नगर निवासी भेल कर्मी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई है। एहतियातन भेल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। महिला आंखों के इलाज के लिए भेल अस्पताल गई थी। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि महिला को भेल अस्पताल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने पर विचार किया जा रहा है। सुभाष नगर क्षेत्र के संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे पाबंद किया जाएगा। 

    दिल्ली से लौटे सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

    दिल्ली से आई एनसीडीसी की रिपोर्ट में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें चार लोग रुद्रप्रयाग से हैं, जबकि तीन लोग रुड़की क्षेत्र के हैं। यह सभी लोग 13 जून को दिल्ली से आए थे। नारसन बॉर्डर पर इन के सैंपल लिए गए थे। रुड़की के जिन तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें एक महिला श्याम नगर, वृद्ध कृष्णा नगर का और भगवानपुर के चंचक निवासी युवक शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी तीनों लोगों को मौर्य होटल स्थित कोविड केयर सेंटर में ले जा रही है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

    बारबर शॉप में फेस शील्ड, ग्ल्ब्स जरूरी

    प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के अंदेशे के मद्देनजर नाई की दुकानों, स्पा और सैलून के लिए अलग से मानक प्रचालन कार्य विधि (एसओपी) जारी की गई है। इन दुकानों के संचालकों को हर रोज दुकानों का पूरी तरह सेनिटाइजेशन करना होगा। साथ ही वहां काम करने वालों के लिए मास्क पहनना, फेस शील्ड, डिस्पोजेबल ग्लव्स और व्यक्तिगत सुरक्षा के उपाय जरूरी होंगे। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को दुकानों में काम करने की अनुमति नहीं होगी।

    नई एसओपी के मुताबिक हरेक दिन दुकान के दरवाजे पर ही आने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। प्रवेश के स्थान पर ही हैंड सैनिटाइजर रखा जाएगा। सैलून, स्पा या नाई की दुकान में कर्मचारियों को डिस्पोजबल किट पहननी होगी। वे प्लास्टिक किट का उपयोग कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus outbreak: दिल्ली में बढ़ा संक्रमण का खतरा, तो पहाड़ लौटने लगे प्रवासी

    तौलिया और अन्य वस्त्रों को संक्रमणमुक्त किए बगैर दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। टेबल, कुर्सियों को भी हर बार इस्तेमाल के बाद संक्रमण मुक्त करना होगा। कर्मचारी हाथों को बार-बार सैनिटाइज करेंगे। किसी भी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर संचालक को नजदीकी हेल्थ सेंटर, पुलिस और नियंत्रण कक्ष को सूचित करना होगा। दुकान संचालकों को पहले से अप्वाइंटमेंट लेकर सेवाएं देने और ग्राहकों को दुकानों के बाहर ही इंतजार करने को कहा गया है। यदि कोई ग्राहक बगैर मास्क पहुंचता है तो उसके लिए मास्क की व्यवस्था भी की जाएगी। कैश लेनदेन के बाद हाथ सैनिटाइज करने होंगे।

    यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में अबतक 1111 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 25 लोगों की मौत 

     

    comedy show banner
    comedy show banner