छोटी सी गलती से परीक्षा केंद्र पर भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, पढ़िए पूरी खबर
नीट में बुर्का के साथ ही हिजाब और पगड़ी व गाउन आदि पहनने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में 12.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है।
देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) में बुर्का, हिजाब, पगड़ी, गाउन आदि पहनने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में 12.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है। ऐसे छात्रों की जांच के मकसद से उन्हें परीक्षा केंद्र में पहले बुलाया गया है, ताकि जांच के चलते छात्र को असुविधा न हो।
देशभर में एमबीबीएस-बीडीएस और आयुष-यूजी में दाखिले के लिए रविवार को नीट का आयोजन किया जाएगा। अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले छात्रों को किसी भी कारण के चलते छूट नहीं दी जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे डेढ़ बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर एंट्री कर लें। सभी अभ्यर्थी इसका ध्यान रखें।
डायबिटीज छात्र को दिखाना होगा कार्ड
बलूनी क्लासेज के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी के अनुसार परीक्षा केंद्र में डायबिटीज छात्रों को ही खाने की अनुमति होगी। इसलिए गेट पर एंट्री के दौरान उन्हें अपना हेल्थ कार्ड दिखाना होगा। परीक्षा अधीक्षक की अनुमति के आधार पर ही डायबिटीज छात्र शुगर टेबलेट, फल (केला, संतरा व सेब) ले जा सकेंगे। इसके अलावा पानी उन्हें पारदर्शी बोतल में ही लाना होगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र में चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, कैंडी या अन्य प्रकार की बोतल आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
दो बार हस्ताक्षर करना न भूलें
वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने बताया कि छात्र को परीक्षा के दौरान दो बार हस्ताक्षर करने होंगे। एक बार अटेंडेंस शीट मिलने के बाद निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना होगा। जबकि दूसरी बार आंसर शीट निरीक्षक को देने के बाद करनी होगी। छात्रों को हस्ताक्षर करने के साथ-साथ अटेंडेंस शीट पर अपना फींगर इंप्रेशन भी देना अनिवार्य है। इसलिए अंगुली या अंगूठे पर मेंहदी या कट का निशान नहीं होना चाहिए।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
-परीक्षा में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी होगी। किसी भी परिस्थिति में एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं।
-परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर ले जाएं, जो ऑनलाइन आवेदन पत्र पर लगाई है।
-एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आइडी कार्ड ले जाएं। पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड,राशन कार्ड जैसे कोई भी अधिकृत पहचान पत्र स्वीकार्य हैं।
-दिव्यांग अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी के जरिए जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।
-परीक्षा कक्ष में निरीक्षक, उम्मीदवारों को पूरी प्रक्रिया समझाएगा। सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपनी निर्धारित सीट पर बैठे हैं।
-टेस्ट बुकलेट मिलने पर चेक कर लें कि इसमें उतने ही पेज हैं जितने कवर पेज पर लिखे हुए हैं।
ये हैं परीक्षा केंद्र
जीआरडी एकेडमी निरंजनपुर।
केंद्रीय विद्यालय एफआरआइ।
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर।
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी।
केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप।
केंद्रीय विद्यालय ओएफडी।
एसजीआरआर तालाब।
एसजीआरआर बांबे बाग।
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग।
एसजीआरआर पटेलनगर।
एसजीआरआर राजा रोड।
तुलाज इंस्टीट्यूट।
सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी।
ये है प्रतिबंधित
किसी भी प्रकार का हस्तलिखित या प्रिंटेड पेपर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेंसिल, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर आदि नहीं ले जा सकते हैं। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बेल्ट, कलाई घड़ी, कैप और वॉलेट भी नहीं ले जाया जा सकता है। छात्राओं के लिए ईयर रिंग, अंगूठी, लौंग, गले की चेन, हार, पैंडेंट, ब्रेसलेट आदि प्रतिबंधित है।
जूते पहनकर नहीं दे सकेंगे परीक्षा
अचीवर्स के सीईओ मनु पंत के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ढीले कपड़े पहनकर आएंगे। जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। चप्पल और सैंडिल पहनकर ही आना होगा। आधी आस्तीन के पहनें कपड़े पूरी आस्तीन के कपड़े प्रतिबंधित हैं, इसलिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आधी आस्तीन के कपड़े पहनें। मल्टीपल जिप, पॉकेट, बड़े बटन या कढ़ाई वाले कपड़ों से बचने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।