Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th result 2019: सीबीएसई सेकंड टॉपर गौरांगी चावला का भारतीय प्रशासनिक सेवा है लक्ष्‍य

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 03:11 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड टॉपर ऋषिकेश निवासी गौरांगी चावला भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

    CBSE 12th result 2019: सीबीएसई सेकंड टॉपर गौरांगी चावला का भारतीय प्रशासनिक सेवा है लक्ष्‍य

    ऋषिकेश, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड टॉपर ऋषिकेश निवासी गौरांगी चावला भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

    निर्मल दीपमाला पगारानी स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा गौरांगी चावला ने  सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर देश में द्वितीय रैंक हासिल की है। गौरांगी उत्‍तराखंड में टॉपर रही है। गौरांगी के पिता अनिल चावला हरिद्वार में हैंडलूम के सप्लायर है। मां श्वेता चावला ग्रहणी हैं। बड़ी बहन अर्पणा चावला पुणे यूनिवर्सिटी में एमलिब की शिक्षा ग्रहण कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरांगी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। उसने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार के सदस्यों को देती हैं। उन्‍होंने कहा कि परीक्षा के लिए उसने कहीं भी कोचिंग और ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि स्कूल और घर में ही पढ़ाई की। उन्‍होंने बताया कि उसकी सफलता में उसकी सेल्फ स्टडी मददगार साबित हुई है। परीक्षाओं के दिनों में जरूर वह 8 घंटा पढ़ाई करती थी, बाकी वह नियमित अध्ययन करती रहती थी।

    गौरांगी चावला मानती है कि पॉलीटिकल साइंस और इंग्लिश के पेपर में जो चूक हुई है उसने उसे 1 अंक से टॉपर की दौड़ से पीछे कर दिया। गौरांगी ने बताया कि दोनों ही विषय मैं 100 -100 अंक थ्योरीकल थे। शेष विषयों में 20 अंकों का वायबा भी था। गौरांगी ने इतिहास में 100, पॉलिटिकल साइंस में 99, भूगोल में 100, इंग्लिश में 99, शारीरिक शिक्षा में 100 अंक हासिल किए हैं।

    यह भी पढ़ें: जेईई-मेन: पिता की बीमारी से भी नहीं डिगा सुखबीर का हौसला, हासिल किया मुकाम

    यह भी पढ़ें: जेईई मेन में जुड़वा भाई आकाश और विकास का धमाल