Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, जन कल्याण योजनाओं में खत्म हुई है दलाली

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 04:40 PM (IST)

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में दलाली खत्म की है।

    केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, जन कल्याण योजनाओं में खत्म हुई है दलाली

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में आम जनता को विभिन्न जन कल्याण योजनाओं में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे लाभ पहुंचाने का क्रांतिकारी काम किया है। इससे दलाली खत्म हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने कम समय में बड़े, कठोर और ऐतिहासिक फैसले लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के कामकाज को लेकर जनता की प्रचलित धारणा को तोड़ दिया है। विकास की आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ढांचागत सुविधाओं के विस्तार पर 100 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। आठ करोड़ लोगों को लक्ष्य से छह माह पहले ही रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बिजली, पानी और आवास पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह की सूझबूझ से समाप्त किए गए अनुच्छेद-370 और 35-ए से देश को 70 वर्षों की छटपटाहट से मुक्ति मिल गई। देश की एकता व अखंडता मजबूत हुई है। केंद्र सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा का अधिकार, मिड डे मील, कस्तूरबा गांधी बालिका आवास समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर आज पूरा विश्व हिंदुस्तान के साथ खड़ा है। तीन तलाक के खिलाफ बने कानून ने मुस्लिम महिलाओं को कुप्रथा और अन्याय से राहत दिलाई है। मंदी के बावजूद चालू वर्ष की पहली तिमाही में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 28 फीसद की छलांग लगाई है। अब देश की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है। 10 बैंकों का विलय कर बड़ा कदम उठाया गया। 

    यह भी पढ़ें: भाजपा शासन काल के घोटालों की भी हो सीबीआइ जांच Dehradun News

    चंद्रयान-दो मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस मिशन ने 3.84 लाख किमी की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। मिशन चंद्रमा से सिर्फ दो किमी दूर रह गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिक समुदाय के प्रति अपनी संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को केंद्र से कैंपा फंड की लंबित धनराशि 2675 करोड़ मिल गई। पर्यावरण के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और राज्य के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन समेत कई विधायक मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: पार्टी से नाराज नेताओं ने बसपा का विकल्प बनाने को किया मंथन Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner