Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब, हंगामा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2020 10:54 AM (IST)

    ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    ऋषिकेश में बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब, हंगामा

    ऋषिकेश, जेएनएन। रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब होने के सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने हंगामा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार देर रात आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के हाथ में रखी संविधान की पुस्तक कुछ शरारती तत्वों ने चोरी कर ली। इस मामले की भनक जब कुछ नागरिकों को मिली तो देर रात वह आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को शांत कराया। 

    उसके बाद इस मामलें दीपक जाटव ने ऋषिकेश कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान और उनके साथियों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज

    विदित हो कि चौक पर नए चबूतरे के निर्माण तथा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की नई प्रतिमा लगाए जाने का मामला पहले से ही विवादों में है। उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच ने इस चबूतरे के पुनॢनर्माण पर सवाल उठाते हुए कई बार नगर निगम को शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने चबूतरे में घटिया निर्माण के अलावा बाबा साहेब की मूर्ति को पत्थर के बजाय फाइबर की बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। मंच के अध्यक्ष जयपाल जाटव का कहना है कि यहां लगाई गई बाबा साहेब की फाइबर की मूर्ति की शक्ल भी बाबासाहेब से नहीं मिलती है। यही नहीं मंच के सदस्य कई बार यहां पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर किया अश्लील पोस्ट, पुलिस ने एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार