Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, जाम में फंसे रहे लोग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 08:54 PM (IST)

    उत्तराखंड में भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली। सहारनपुर चौक से शुरू हुर्इ इस रैली का समापन भाजपा महानगर कार्यालय में समापन हुआ।

    बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, जाम में फंसे रहे लोग

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य और संगठन की मजबूती के लिए बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी की तिंरगा यात्रा सहारनपुर चौक के शिवाजी धर्मशाला से शुरू हुर्इ। इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य और संगठन की मजबूती के लिए निकाली गर्इ इस यात्रा को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद भी इस यात्रा में शामिल हुए। 

    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक सहित कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल। शिवाजी धर्मशाला से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का बीजेपी महानगर कार्यालय में समापन हुआ। 

    जाम से जुझे दूनवासी

    भाजपा की तिरंगा यात्रा के दौरान आम लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रा के दौरान लगे जाम में लोग कर्इ देर तक फंसे रहे। कुछ वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया गया। 

    यह भी पढ़ें: युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की एक कोशिश

    यह भी पढें: दून के इन सतायु ने देखा ब्रिटिशर्स का पतन और भारत का उदय

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में 'महात्मा' को जीवंत रखे हैं स्वतंत्रता के ये सारथी