Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर विधायक उमेश काऊ का पुतला फूंकने के मामले की जांच शुरू

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 04:19 PM (IST)

    रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ पर भितरघात के आरोप और चुनाव में हारे पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा पुतला दहन प्रकरण पर भाजपा ने जांच बिठा दी है।

    रायपुर विधायक उमेश काऊ का पुतला फूंकने के मामले की जांच शुरू

    देहरादून, जेएनएन। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ पर भितरघात के आरोप और चुनाव में हारे पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा पुतला दहन प्रकरण पर भाजपा ने जांच बिठा दी है। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल स्वयं जांच में जुट गए हैं। जल्द इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम देहरादून के चुनाव में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी चुनाव जीते। इस जीत के बाद पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गई। 

    चुनाव हारने वाले पार्षद प्रत्याशियों ने इसका ठिकरा रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ पर फोड़ा। इसे लेकर सहस्रधारा, डांडा लखौंड, लाडपुर और राजीवनगर चौक पर विधायक शर्मा का पुतला भी फूंका गया। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। 

    अब इस प्रकरण का भाजपा महानगर ने संज्ञान लिया है। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई जा रही है। वह स्वयं जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

    उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पार्टी और पार्टी पदाधिकारियों को लेकर बयानबाजी ठीक नहीं है। यह मामला अनुशासनहीनता का है। यदि किसी ने भितरघात किया है तो वह तय प्लेटफार्म पर शिकायत दर्ज कराएं। इस मामले की जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी तक 10 से 12 लोगों को चिह्नित किया गया है। 

    प्रकरण पर जाना विधायक का पक्ष 

    इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने विधायक उमेश काऊ के घर पहुंचकर पक्ष जाना। पुतला दहन और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बारे में भी विधायक की राय जानी। गोयल ने कहा कि विधायक का कहना है कि जो लोग प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहे हैं, वह पार्टी में सदस्य तक नहीं हैं। हमसे पूछकर किसी ने टिकट नहीं दिया। 

    जिसे जनता ने चाहा उसे जिताया 

    रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के मुताबिक जिसको जनता ने चाहा, जिताया। मैं किसी का भाग्य नहीं लिख सकता। रही बात वोटों की, मेरी विधानसभा से पार्टी महापौर प्रत्याशी गामा हर वार्ड से एक हजार से ज्यादा लीड के साथ आगे रहे। पुतला दहन में जितनी मेहनत हो रही है, उतनी अगर चुनाव में करते तो जीत ही जाते। 

    यह भी पढ़ें: गैरसैंण में सत्र पर हरक सिंह ने अजय भट्ट के सुर में मिलाया सुर

    यह भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका अपने ही विधायक का पुतला, ये है नाराजगी की वजह

    यह भी पढ़ें: गैरसैंण में सत्र आयोजित करने को लेकर सरकार और भाजपा आमने सामने