Citizenship Amendment Act: मंत्री और विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जाने वाले देशव्यापी जनजागरण अभियान को प्रदेश भाजपा ने भी कमर कस ली है। इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिलेगी।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जाने वाले देशव्यापी जनजागरण अभियान के लिए प्रदेश भाजपा ने भी कमर कस ली है। इस क्रम में मंत्री, विधायकों, सांसदों, महापौर समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। प्रदेश भाजपा ने इस सिलसले में 28 दिसंबर को बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी नेताओं को सीएए जनजागरण अभियान के लिए क्षेत्रवार कमान सौंपी जाएगी।
सीएए को लेकर उठ रहे विरोध के सुरों को देखते हुए उत्तराखंड भाजपा ने जनता के बीच जाकर लोगों इस कानून की जानकारी देने का निश्चय किया है, ताकि भ्रम की स्थिति दूर की जा सके। इसके लिए एक जनवरी से 15 जनवरी तक देशभर में जनजागरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है।
इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा ने 28 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक दो सत्रों में होगी। पहले सत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के प्रमुखों और इसके लिए जिला प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए खिलाफ उतरी यूकेडी, भाजपा पर बोला हमला
द्वितीय सत्र में सांसदों, विधायकों, महापौर, जिला पंचायतों के अध्यक्ष, पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में सीएए पर होने वाले कार्यक्रमों की योजना तैयार कर इनके क्रियान्वयन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में अभाविप ने निकाली आभार रैली Dehradun News

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।