Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में अभाविप ने निकाली आभार रैली Dehradun News
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दून के चार महाविद्यालय में समर्थन रैली निकाली। वहीं संगठन ने एनआरसी का भी समर्थन किया।
देहरादून, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दून के चार महाविद्यालय डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में समर्थन रैली निकाली। अभाविप से जुड़े छात्र और पदाधिकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं संगठन ने एनआरसी का भी समर्थन किया।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में स्लोगन लिखे पोस्टर व बैनर के साथ रैली निकाली। रैली में अभाविप केसंगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, अश्वनी पांडे, दयाल बिष्ट, सागर सोनकर, आयुष कुमेड़ी, विपिन भट्ट, गौरव तोमर आदि शामिल थे।
उधर, डीबीएस पीजी कॉलेज में अभाविप से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सीएए लागू करने को लेकर कैंपस में रैली निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। रैली में छात्र संघ अध्यक्ष मोहन प्रसाद सती, आशीष, शुभम रावत, शिवम जोशी, कामिनी आदि शामिल थे।
एमकेपी पीजी कॉलेज में छात्राओं ने सीएए समर्थन रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली में अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिक्षिका डॉ. ममता सिंह, डॉ.चेतना पोखरियाल, छात्र संघ अध्यक्ष मनीषा, मान्या, निधि आदि शामिल थी।
उधर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर मालदेवता परिसर में भी अभाविप से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सीएए के समर्थन रैली निकाली। रैली में विशाल सिंह, अनुज कुमार, सौरभ कुमार, सीमा रावत, कल्पना उनियाल, अर्जुन नेगी आदि शामिल थे।
सीएए के समर्थन में वकीलों की रैली
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में वकीलों ने रैली निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने ज्ञापन में कहा है कि कानून को लेकर समाज में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। इसे दूर किए जाने की जरूरत है। वहीं वकीलों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर बिल्कुल भी यकीन न करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में कई संगठनों ने निकाला शांति मार्च
अधिवक्ता रघुवीर सिंह कठैत ने बताया कि वकील कचहरी परिसर में एकत्रित होकर शांतिपूर्वक तरीके से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां वकीलों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रैली में अरुण सक्सेना, योगेंद्र तोमर सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।