Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का दबदबा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 09:31 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में एक बार फिर भाजपा ने दबदबा कायम किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के 12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के जीते हैं।

    उत्‍तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का दबदबा

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के शेष 12 जिलों के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में एक बार फिर भाजपा ने दबदबा कायम किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के 12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के जीते हैं। कांग्रेस को एक निर्दलीय समर्थित समेत तीन अध्यक्ष पदों पर ही जीत से संतोष करना पड़ा है। पंचायत अध्यक्ष चुनाव संपन्न होते ही प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के आठ जिलाधिकारी कार्यालयों में पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हुए। चार जिलों यानी ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। यह चारों अध्यक्ष भाजपा के थे। शेष आठ जिलों में पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान सुबह दस बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चला।

    शाम को इसके नतीजे घोषित किए गए। आठ जिलों में से पांच पर भाजपा तो तीन पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया। वहीं, कुल परिणामों पर नजर डालें तो 12 में से नौ अध्यक्ष भाजपा के और तीन कांग्रेस के रहे। इनमें से उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी बना। 

    राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि सभी जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। चुनाव समाप्त होने के बाद अब पंचायत चुनावों के लिए लागू आचार संहिता भी समाप्त हो गई है।

     

    यह भी पढ़ें: पंचायत चुनावः कालसी में मठौर और चकराता में निधि बनीं पंचायत प्रमुख Dehradun News

    पदों की स्थिति

    • जिला----------------अध्यक्ष--------उपाध्यक्ष
    • अल्मोड़ा-----------उमा सिंह--------कांता देवी
    • यूएस नगर--------रेनू गंगवार--------त्रिनाथ विश्वास 
    • चंपावत-------------ज्योति राय--------ललित मोहन कुंवर 
    • नैनीताल--------बेला तोलिया--------आनंद सिंह
    • पिथौरागढ़--------दीपिका बोरा--------कोमल सिंह
    • बागेश्वर--------बसंती देवी--------नवीन परिहार
    • उत्तरकाशी-----दीपक बिजल्वाण--------कविता परमार
    • चमोली--------रजनी भंडारी--------लक्ष्मण सिंह
    • टिहरी---------------सोना देवी--------भोला सिंह 
    • देहरादून--------मधु चौहान--------श्याम सिंह पुंडीर
    • पौड़ी---------------शांति देवी--------रचना देवी
    • रुद्रप्रयाग--------अमरदेई--------सुमंत 

    यह भी पढ़ें: पंचायत प्रमुख चुनाव में हार पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, कार्यालय में की तोड़फोड़