Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकबार फिर विवादों में निलंबित विधायक चैंपियन, भाजपा से छुट्टी तय

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jul 2019 12:00 AM (IST)

    भाजपा नेतृत्व अब हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोई रियायत देने के मूड में नहीं हैं।

    एकबार फिर विवादों में निलंबित विधायक चैंपियन, भाजपा से छुट्टी तय

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। लगातार विवादों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व अब हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोई रियायत देने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए चैंपियन के ताजा वीडियो का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस भेज दिया है। उनके खिलाफ स्थायी निलंबन की सिफारिश भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई है। इससे पहले दिल्ली के एक पत्रकार के साथ बदसलूकी समेत अन्य प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने 22 जून को अनुशासनहीनता के आरोप में चैंपियन की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित कर दी थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ताजा मामले में वायरल हुए चैंपियन के वीडियो में उनके असलहा लहराने और राज्य के प्रति अभद्र टिप्पणी को केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी से उनकी छुट्टी होनी तय है। इधर, देहरादून में एक व्यक्ति ने चैंपियन के खिलाफ राज्य के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के मध्य छिड़ी रही जुबानी जंग ने पार्टी को असहज कर दिया था। प्रकरण की जांच हुई और रिपोर्ट प्रांतीय नेतृत्व को सौंप दी गई। इससे पहले कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती, विधायक चैंपियन का दिल्ली में एक पत्रकार के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में विधायक चैंपियन की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था। इस अवधि में उनका पार्टी एवं संगठन की सभी बैठकों व क्रियाकलापों में हिस्सा लेना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

    यह प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार रात्रि सोशल मीडिया पर चैंपियन का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह एक पार्टी के दौरान शराब पीते, हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह राज्य को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे हैं। चैंपियन के वायरल हुए इस वीडियो ने एक बार फिर भाजपा नेतृत्व को असहज कर दिया।

    पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लिया। बुधवार को दिल्ली में राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने संकेत दिए कि पार्टी किसी भी ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। बलूनी ने कहा कि 'चैंपियन जिस तरह का आचरण कर रहे थे वह सार्वजनिक जीवन में मान्य नहीं है। वह पहले से निलंबित चल रहे हैं। अब जो कुछ हुआ है, उसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है और जल्द ही कार्रवाई होगी।'

    इधर, हरिद्वार पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा में किसी को भी अनुशासन तोड़ने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक चैंपियन के खिलाफ बर्खास्तगी का पत्र केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इस पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगना बाकी है।

    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनधियों का व्यवहार समाज में कैसा हो, इसके लिए पार्टी की अपनी आचार संहिता है। किसी भी जनप्रतिनिधि के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा। विधायक चैंपियन के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पार्टी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर रही है। केंद्रीय नेतृत्व को चैंपियन के स्थायी निलंबन की संस्तुति भी की गई है।

    प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में विधायक चैंपियन ने उत्तराखंड के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह अति निंदनीय है। पार्टी इस प्रकरण से निजी तौर पर शर्मिंदा है। विधायक चैंपियन को इस मामले में बर्खास्तगी का नोटिस भेज दिया गया है। उन्हें 10 दिन में जवाब देना है। पार्टी संगठन इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के लिए कृत संकल्प है।

    यह भी पढ़ें: तमंचे पे डिस्को : उत्तराखंड में भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक और Video Viral

    यह भी पढ़ें: कांग्रेसियो ने नगर निगम पहुंचकर आयुक्त का किया घेराव Dehradun News

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच खत्म नहीं हो रही खींचतान, छिड़ी दबदबे को जंग