Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citizenship Amendment Act: कांग्रेस की रैली पर भाजपा का पलटवार, संविधान से खिलवाड़ का लगाया आरोप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 07:41 AM (IST)

    भाजपा ने कांग्रेस की शनिवार को आहूत संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली को लेकर पलटवार किया है। भाजपा ने इसे कांग्रेस बचाओ-राहुल लाओ करार दिया।

    Citizenship Amendment Act: कांग्रेस की रैली पर भाजपा का पलटवार, संविधान से खिलवाड़ का लगाया आरोप

    देहरादून,  राज्य ब्यूरो। भाजपा ने कांग्रेस की आहूत 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' रैली को लेकर पलटवार किया है। भाजपा ने इसे 'कांग्रेस बचाओ-राहुल लाओ' करार देते हुए कहा कि संविधान के साथ बार-बार खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस जब संविधान बचाओ का नारा देती है तो उस पर हैरानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन ने काग्रेस की रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि काग्रेस ने विभाजन से लेकर 70 साल तक देश का जो नुकसान किया है, उसे देखते हुए देश की काग्रेस से रक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। फिर चाहे वह आपातकाल हो अथवा निर्वाचित पूर्ण बहुमत की विपक्षी सरकारों को गिराने का सवाल हो। या फिर वोट बैंक की खातिर अनावश्यक संविधान संशोधन के मामले, कांग्रेस द्वारा किया गया खिलवाड़ जगजाहिर है। 

    उन्होंने कहा कि यह बात अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है और काग्रेस उत्तराखंड सहित पूरे देश में रसातल की ओर जा रही है। डॉ.भसीन ने कहा कि काग्रेस के भीतर गृहयुद्ध जैसी स्थिति है और गाधी परिवार का दबदबा भी कम होता जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: मंत्री और विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी

    उन्होंने कहा कि इन सब कारणों को देखते हुए कांग्रेस द्वारा अपने स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर की जो रैली आयोजित की जा रही है, वह वह मूलत: 'काग्रेस बचाओ- राहुल लाओ' रैली है। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर कांग्रेस ने जनता विशेषकर एक समुदाय विशेष में भय का वातावरण बनाया और इसी के चलते हिंसक घटनाएं हुई।

    यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए खिलाफ उतरी यूकेडी, भाजपा पर बोला हमला