भाजपा व हिजामं ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन Dehradun News
लद्दाख में एलएसी पर चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर भाजपा व हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया।
देहरादून, जेएनएन। लद्दाख में एलएसी पर चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर भाजपा व हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। उन्होंने चीन सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प भी लिया।
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा पर हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने विकासनगर क्षेत्र में लक्ष्मीपुर के ब्रहमदत्त चौक पर जोरदार नारेबाजी के बीच चीन का पुतला फूंका। मंच के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद उनियाल ने कहा जिस प्रकार से चाइना विश्व व भारत के लिए खतरा बन रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा चीन को सबक सिखाने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर चाइना मेड सामान का बहिष्कार करना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में मंच के जिला महामंत्री सुभाष सैनी, सतवीर राणा, दारा सिंह, संदीप, रवि आदि शामिल रहे।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहसपुर में चीन के राष्ट्रपति के पुतले की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के ग्राम होरावाला, डोभरी, सोरना, चांदपुर, कोटड़ा, कल्याणपुर आदि से शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन विरोधी नारे लगाते हुए पुतले की शवयात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करके सीमा पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ऋषि डंग, सोमपाल, राजपाल, प्रमोद, राजेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र भट्ट, पूरन सिंह नेगी, बारु, टीकम सिंह, भगवती बेलवाल, संजय नौटियाल मौजूद रहे। हरबर्टपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों की शहादत के लिए चीन को सबक सिखाने की मांग सरकार से की।
भाजपा की प्रदेश मंत्री नीरु देवी ने कहा चीन की सरकार कोरोना से ध्यान हटाने को जानबूझकर सीमा पर विवाद के हालात पैदा कर रही है। कार्यकर्ताओं ने चीन में बनाए जाने वाले सामान को नहीं खरीदने का संकल्प भी लिया। इस दौरान जिला मंत्री विनोद कश्यप, राहुल शर्मा, गौरव गुप्ता, संतोष रावत, चौधरी जगपाल, देवेंद्र चावला, नरेंद्र राठौर, संजय भंभोरिया, अनिल नेगी, मुकेश भरतरी, पुष्पेंद्र उपाध्याय, बॉबी कश्यप, प्रमोद रोहिला आदि उपस्थित रहे।
शहादत देकर भारतीय सैनिकों ने साबित की अपनी वीरता
बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सुद्धोवाला स्थित भाजपा के मंडल कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा जब भी समय आया है, देश के सैनिकों ने अपनी वीरता साबित करते हुए दुश्मन को धूल चटाई है। उन्होंने कहा देशवासी सैनिकों के इस बलिदान को कभी भुला नहीं पाएंगे।
भाजपा के सुद्धोवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित रहे सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाने से कभी पीछे नहीं हटे हैं। जब भी जरूरत पड़ी है, सैनिकों ने अपना बलिदान देकर दुश्मन की चाल को कामयाब होने से रोका है।
उन्होंने सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के परिजनों के लिए यह गौरव की बात है कि उनके बेटों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है। उन्होंने कहा किसी भी पड़ोसी राज्य को अपने मन में यह निश्चित कर लेना चाहिए कि भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए हर नौजवान अपने बलिदान को हमेशा तैयार है।
उन्होंने कहा यदि भारतीय सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो सभी लोगों को चाइना निर्मित सामान का बहिष्कार करना होगा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प भी लिया। इस दौरान सुद्धोवाला के भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फरस्वाण, राजेंद्र प्रसाद बलूनी, सूर्यवीर चौहान, अनिल नौटियाल, विजयपाल, वीर सिंह रावत, अनिल गौड़, मनोज पंवार, भगत सिंह राठौर, विनोद पाल, करण पाल सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।
स्लोगन के माध्यम से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज गुलेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खेड़ा मंदिर ग्राम तेलपुर के प्रांगण में एकत्रित होकर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और स्लोगन के माध्यम से चीन के सामान के बहिष्कार की अपील लोगों से की। सभा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि आज सरकार ने चीन के सामान का बहिष्कार करते हुए एक कदम उठाया। अब हमारा भी फर्ज है कि हम चीन के सामान का बहिष्कार करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।